GT vs RR: साईं सुदर्शन के दम पर GT की लगातार चौथी जीत, राजस्थान 58 रन से हारा

Manoj Kumar

April 10, 2025

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। गुजरात ने लगातार चौथा मैच जीतते हुए राजस्थान की टीम को 58 रनों से हरा दिया। गुजरात को उनके पहले मैच में पंजाब किंग्स ने 11 रनों से हराया था। उस बाद से वे जीत की पटरी पर सरपट दौड़ रहे हैं। इसके विपरीत लगातार दो मैच जीतने के बाद राजस्थान को हार झेलनी पड़ी है।

गुजरात टाइटंस की ऐसी रही पारी

इसके पहले राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गुजरात के सामने पहले बैटिंग की चुनौती रखी। पहले बल्लेबाजी करना गुजरात के पक्ष में रहा और उन्होंने 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन कूट दिए। कप्तान शुभमन गिल 2 रन बनाकर जल्दी आउट हुए तो ओपनिंग बैटर साईं सुदर्शन ने गजब की बैटिंग करते हुए 53 गेंदों में 82 रनों की पारी खेल गए। इस पारी में उनके बल्ले से 8 चौके और 3 छक्के निकले। इस बेहतरीन पारी के लिए उनको प्लेयर ऑफ द चुना गया।

विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और शाहरुख खान ने 36-36 रन बनाए। राहुल तेवतिया ने 12 गेंदों में 24 रनों की नॉट आउट इनिंग खेली। राशिद खान ने 12 रन बनाए। राजस्थान की ओर से तुषार देशपांडे और एम तीक्ष्णा ने दो-दो विकेट झटके। जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा को एक-एक विकेट मिला।

राजस्थान रॉयल्स 159 पर ढेर

218 रनों के लक्ष्य के जवाब में राजस्थान रॉयल्स 19.2 ओवर में 159 के स्कोर पर ढेर हो गया। 32 गेंदों में 52 रनों की पारी खेलने वाले शिमरोन हेटमायर हाई स्कोरर रहे। उनके बल्ले से चार चौके और तीन छक्के निकले। कप्तान संजू सैमसन ने चार चौके और दो छक्के की बदौलत 28 बॉल में 41 रन बनाए। इसके अलावा रियान पराग ने 26 रन का योगदान दिया।

इन तीन बल्लेबाजों को छोड़ बाकी के खिलाड़ी दहाई का स्कोर भी पार नहीं कर पाए। नीतीश राणा एक, ध्रुव जुरेल 5 और शुभम दुबे एक रन बनाकर आउट हुए।

गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट लिए। राशिद खान और साईं किशोर के खाते में दो-दो विकेट आए। मोहम्मद सिराज, अर्शद खान और कुलवंत खेजरोलिया ने एक-एक विकेट लिया।

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।