आईपीएल 2025 के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हरा दिया है। ईशान किशन के शतक की बदौलत हैदराबाद ने राजस्थान के सामने 287 रन का टारगेट रखा था। विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और संजू सैमसन के अर्धशतकों के बावजूद राजस्थान के टीम जरूरी लक्ष्य हासिल से 44 रन दूर रह गई।
जुरेल-सैमसन की फिफ्टी पर फिरा पानी
287 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को सिमरजीत सिंह ने दूसरे ही ओवर में तगड़ा झटका दिया। उन्होंने ओपनिंग बैटर यशस्वी जायसवाल को एक ररन के निजी स्कोर पर डगआउट की राह पकड़ाई। इसके बाद उन्होंने कप्तान रियान पराग (4) को भी सस्ते में चलता किया। मोहम्मद शमी ने नीतीश राणा को 11 के स्कोर पर आउट कर गुलाबी जर्सी वाली टीम को बेपटरी कर दिया।
हालांकि संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने चौथे विकेट के लिए 60 गेंदों में 111 रन जोड़कर पारी को दोबारा पटरी पर लाने की कोशिश की। लेकिन बढ़ते रन रेट के आगे उनकी ये कोशिश बेकार हो गई। हर्षल पटेल ने सैमसन को आउट इस साझेदारी पर लगाम लगाया। सैमसन ने 37 गेंदों में 66 रन बनाए। इसके बाद दो गेंद बाद जुरेल भी ड्रेसिंग रूम वापस लौट गए। 35 गेंदों में 70 रन बनाने के बाद जुरेल लेग स्पिनर एडम जैम्पा का शिकार बने।
इसके बाद शिमरॉन हेटमायर और शुभम दुबे ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए छठवें विकेट के लिए महज 34 गेंदों में 80 रन जोड़े। इस तेजतर्रार साझेदारी के बावजूद राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 242 के स्कोर तक ही पहुंच सकी। हेटमायर ने 23 गेंदों में 42 रन बनाए। वहीं शुभम ने 309 के स्ट्राइक रेट से 11 गेंदों में चार छक्के जड़ते हुए नाबाद 34 रन बनाए।
हैदराबाद की तरफ से सिमरजीत सिंह और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट लिए। वहीं मोहम्मद शमी और एडम जैम्पा की झोली में एक-एक सफलता आई।
ईशान किशन के शतक से हैदराबाद 286/6
टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 286 रनों का स्कोर खड़ा किया। 286 रनों के स्कोर में बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन ने लाजवाब शतक जड़ा। ईशान ने 47 गेंदों में 106 रनों का शतक लगाया। वह अंत तक आउट नहीं हुए। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के उड़ाए। गौरतलब हो कि आईपीएल में ईशान किशन का यह पहला सैकड़ा है।
ईशान के अलावा ट्रेविस हेड ने भी तूफ़ानी बैटिंग करते हुए 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 31 बॉल में 67 रन जड़े। दोनों धुरंधरों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 39 गेंदों में 85 रनों की पार्टनरशिप निभाई। विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 34 और ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने 30 रनों की इनिंग खेली। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 24 रन बनाए।
तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने चार ओवर में 44 रन देकर तीन विकेट झटके। दो विकेट ऑफफ स्पिनर महीश तीक्ष्णा के खाते में आए। एक विकेट संदीप शर्मा को मिला।