HomeIPL 2025IPL 2025: गिल और सुंदर के दम पर GT की एकतरफा जीत,...

IPL 2025: गिल और सुंदर के दम पर GT की एकतरफा जीत, SRH की लगातार चौथी हार, सिराज प्लेयर ऑफ द मैच

IPL 2025: शुभमन गिल और वॉशिंग्टन सुंदर की शतकीय साझेदारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद पर एकतरफा जीत दर्ज की।

आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। 19वें मुकाबले में उनको गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से पस्त कर दिया। वहीं दूसरी तरफ गुजरात ने जीत की हैट्रिक पूरी की। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित मुकाबले पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने 8 विकेट पर 152 रनों का छोटा स्कोर बनाया। जवाब में शुरुआती झटकों से उबरते हुए गुजरात ने लक्ष्य 16.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर पूरा किया।

गिल-सुंदर की साझेदारी से GT की आसान जीत

16 के स्कोर पर दो विकेट खोने के बाद गुजरात टाइटंस मुश्किल में नजर आ रही थी। तब कप्तान शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर साथ मिलकर गुजरात को जीत की पटरी पर वापस लेकर आए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 56 गेंदों में 90 रन की साझेदारी कर हैदराबाद में जीत का झंडा लहराया। शुभमन गिल ने 43 गेंदों में 9 चौके जड़ते हुए 61 रनों की नाबाद कप्तानी पारी खेली।

- Advertisement -

जबकि वॉशिंग्टन सुंदर ने 29 गेंदों में 49 रन बनाए। वह अर्धशतक पूरा करने से एक रन से चूक गए। सुदंर के आउट होने के बाद बैटिंग करने उतरे शेरफन रदरफोर्ड ने 16 गेंदों में 35 रन जड़ दिए। उनके बल्ले से छह चौके और एक छक्का निकला।

हैदराबाद की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चार ओवर में 28 रन खर्च कर दो विकेट निकाले। एक विकेट कप्तान पैट कमिन्स ने लिया।

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने बमुश्किल 150 रनों का स्कोर पार किया। पूरे 20 ओवर खेलने के बाद उन्होंने 8 विकेट के बदले 152 रनों का छोटा स्कोर बनाया। नीतीश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। इसके लिए उन्होंने 34 बॉल खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 27 रन बनाए। कप्तान पैट कमिन्स 9 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का की मदद से 9 गेंदों में 22 रनों की पारी खेल नाबाद रहे।

अभिषेक शर्मा और अनिकेत वर्मा ने 18-18 रनों का योगदान दिया। 17 रन ईशान किशन के बल्ले से निकले। ट्रेविस हेड 8 रन बनाकर आउट हुए। वहीं कामिंदु मेंडिस को एक रन पर प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया।

मोहम्मद सिराज ने चटकाए 4 विकेट

गुजरात टाइटंस की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए। उन्होंने चार ओवर में 17 रन के बदले 4 विकेट लिए। मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए सिराज प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा और साईं किशोर को दो-दो सफलताएं हाथ लगी।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।