आईपीएल 2025 में एक तरफ जहां चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार तीसरी का हार का सामना करना पड़ा है, वहीं दूसरी तरफ अपने तीनों मुकाबले जीतकर दिल्ली कैपिटल्स जीत के रथ पर सवार है। दिल्ली ने CSK के विरुद्ध 17वां मैच 25 रन से जीता। चेन्नई ने आखरी बार जीत का जश्न 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मनाया था। उस जीत के बाद चेन्नई की टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, राजस्थान रॉयल्स और फिर दिल्ली ने हार थमाई।
25 रन से हारा चेन्नई सुपर किंग्स
अक्षर पटेल की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को हार की हैट्रिक टालने के लिए 184 रन का लक्ष्य दिया था। लेकिन चेन्नई लक्ष्य से 25 रन दूर रह गई। दिल्ली के गेंदबाजों ने उनको 158/5 स्कोर पर रोक दिया। पीली जर्सी वाली टीम की तरफ से विजय शंकर टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 54 बॉल का सामना करने के बाद 69 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं एमएस धोनी 26 बॉल में 30 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा ऑलराउंडर शिवम दुबे ने 18 रन का योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज डेकोण कॉनवे ने 13 रन बनाए।
दिल्ली कैपिटल्स के लेग स्पिनर विपराज निगम ने चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट हासिल किए। मिचेल स्टार्क, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव के हिस्से में एक-एक सफलता आई।
केएल राहुल के दम पर दिल्ली 180 पार
दिल्ली कैपिटल्स ने 20 में ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। 183 के स्कोर में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल 18 की अपनी पहली फिफ्टी लगाई। उन्होंने 51 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जड़े। जैक फ्रेसर-मैकगर्क तो बिना खाता खोले वापस लौट गए। नंबर 3 के बल्लेबाज अभिषेक पोरेल के साथ मिलकर केएल राहुल ने दूसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े।
इतना ही नहीं केएल राहुल कई महत्वपूर्ण साझेदारियों का भी हिस्सा रहे। उन्होंने अक्षर पटेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 36, समीर रिज़्वी के साथ चौथे विकेट के लिए 56 और स्टब्स के साथ पांचवें विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी निभाई। कप्तान अक्षर पटेल ने 21 रनों की पारी खेली। वहीं समीर रिज़वी ने 15 गेंदों में 20 रन बनाए। 12 बॉल में 24 रनों की पारी खेल ट्रिस्टन स्टब्स नाबाद रहे।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खलील अहमद ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिए। रवींद्र जडेजा, नूर अहमद और मतीक्षा पथिराणा के खाते में एक-एक विकेट आया।