HomeIPL 2025IPL 2025: प्रभसिमरन-अय्यर की फिफ्टी के दम पर एकतरफा जीता पंजाब, वधेरा-अर्शदीप...

IPL 2025: प्रभसिमरन-अय्यर की फिफ्टी के दम पर एकतरफा जीता पंजाब, वधेरा-अर्शदीप भी चमके

IPL 2025 LSG vs PBKS Match 13: कप्तान श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन सिंह के अर्धशतकों की बदौलत पंजाब किंग्स ने दूसरी जीत दर्ज की।

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 13वें मैच में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उन्हीं के घर में 8 विकेट से हरा दिया है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली PBKS की दो मैचों में यह दूसरी जीत है। इसके पहले उन्होंने गुजरात टाइटंस को मात देकर विजयी अभियान शुरू किया था। वहीं दूसरी तरफ ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ को दूसरी हार बार हार का मुंह देखना पड़ा है।

स्कोर की बात करें तो इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अय्यर ने टॉस जीतकर लखनऊ को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोने के बाद 171 रन बोर्ड पर लगाए। प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर की ताबड़तोड़ फिफ्टी की बदौलत पंजाब किंग्स ने 16.2 ओवर में 177/2 रन बनाकर मुकाबला अपनी झोली में डाल लिया।f

- Advertisement -

पंजाब की जीत में प्रभसिमरन-अय्यर का पचासा

पंजाब किंग्स को 172 रनों का लक्ष्य भेदने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह की आतिशी बैटिंग ने लक्ष्य को आसान कर दिया। प्रभसिमरन ने 34 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 9 चौके दमदार चौके और 3 छक्के जड़े। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने नेहाल वधेरा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 37 गेंदों में 67 जोड़े और पंजाब को मैच जीता दिया।

इस साझेदारी के पहले अय्यर और प्रभसिमरन के बीच 44 गेंदों में 84 रनों की साझेदारी हुई थी। अय्यर ने 30 गेंदों 52 रन बनाए। उन्होंने छक्का जड़कर लक्ष्य और अर्धशतक दोनों एक साथ पूरा किया। जबकि नेहाल वधेरा ने तीन चौके और चार छक्के जड़ते हुए 25 गेंदों में 43 रनों के नाबाद पारी खेली। लखनऊ के लिए दोनों विकेट दिगवेश राठी ने लिए।

ऐसी रही लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी

लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही और मिचेल मार्श गोल्डन डक पर आउट हो गए। LSG की पारी के सबसे सफल बल्लेबाज निकोलस पूरन रहे। उन्होंने पांच चौके और दो छक्के जड़ते हुए 30 गेंदों में 44 रन बनाए। वहीं सलामी बल्लेबाज एडेन मारक्रम ने 18 बॉल में 28 रन की इनिंग खेली। कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला फिर शांत नजर आया और केवल 2 रन बनाकर वह जल्दी आउट हो गए।

आयुष बदोनी दूसरे हाई स्कोरर रहे और 33 गेंद में 41 रन मारे। उन्होंने एक चौका और तीन छक्के जड़े। डेविड मिलर के बल्ले से 19 रन निकले। अब्दुल समद ने 225 के स्ट्राइक रेट से 12 गेंदों में 27 रन बटोरे। उन्होंने दो चौके और दो छक्के गिराए।

पंजाब किंग्स के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने चार ओवर 43 रन देकर तीन विकेट चटकाए। हालांकि वह सबसे महंगे भी रहे। अर्शदीप के अलावा लोकी फर्ग्युसन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जेन्सन और युजवेंद्र चहल ने एक-एक सफलता अपने नाम की।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।