आईपीएल 2025 के दसवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया है। दो मैचों में दिल्ली के यह दूसरी जीत है। वहीं हैदराबाद को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। इसके पहले विशाखापत्तनम के मैदान पर मिचेल स्टार्क और कुलदीप यादव ने मिलकर हैदराबाद को 163 के स्कोर पर समेट दिया। जवाब में उन्होंने 16 ओवर में तीन विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया। पांच विकेट चटकाने वाले स्टार्क प्लेयर ऑफ द मैच बने।
दिल्ली कैपिटल्स की आसान जीत
दिल्ली कैपिटल्स ने 167 रनों के लक्ष्य को चार ओवर और 7 विकेट बाकी रहते पूरा कर लिया। सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस ने 27 गेंदों में 50 रनों की इनिंग खेली। उन्होंने तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए। जैक फ्रेसर-मैकगर्क ने 32 बॉल में 38 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स ने दिल्ली कैपिटल्स को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
अभिषेक पोरेल ने 300 के स्ट्राइक रेट से 5 गेंदों में 15 रन जड़े। उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया। वहीं स्टब्स ने तीन चौके की मदद से 14 बॉल में 21 रन मारे। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए तीनों विकेट लेग स्पिनर जीशान अंसारी ने चटकाए।
हैदराबाद 163 रन बनाकर ऑलआउट
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 37 रन पर चार विकेट खोने के बाद संघर्ष की स्थिति में पहुंच गई थी। तब नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आए अनिकेत वर्मा ने पारी को संभाला। 41 गेंदों में 74 रनों की पारी खेलने वाले अनिकेत हैदराबाद के सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए। विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 19 बॉल में 32 रन बनाए। इसके अलावा ट्रेविस हेड ने 22 रनों का योगदान दिया। इन तीन खिलाड़ियों को छोड़ और कोई डबल डिजिट स्कोर तक पहुंचने में नाकाम रहा।
मिचेल स्टार्क का फाइव विकेट हॉल
तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए। उन्होंने 3.5 ओवर में 35 रन खर्च कर पांच खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। स्टार्क के अलावा बेएन हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने बेहतरीन बॉलिंग का प्रदर्शन किया। उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में केवल 22 रन दिए और तीन खिलाड़ियों को डग-आउट रवाना किया।