HomeIPL 2025RCB की बेस्ट प्लेइंग XI पर एक नजर, इन 11 धाकड़ खिलाड़ियों...

RCB की बेस्ट प्लेइंग XI पर एक नजर, इन 11 धाकड़ खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है टीम

RCB Best Playing XI for IPL 2025: नए कप्तान रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी की बेस्ट प्लेइंग 11 पर एक नजर डालेंगे। बता दें कि इस बार बेंगलुरू ने फाफ डुप्लेसिस, मोहम्मद सिराज जैसे स्टार खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। इनके बलड़े टीम में भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड जैसे कई अनुभवी खिलाड़ियों को एंट्री मिली है

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ भिड़ना है। ये मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। इस सीजन आरसीबी के टीम के कई सारे उठापटक देखने को मिले हैं। खासतौर पर उनका कप्तान बदल गया है। मालूम हो कि पिछले तीन सीजन से फाफ डुप्लेसिस बेंगलुरू की कप्तानी कर रहे थे। उनको हटाकर रजत पाटीदार को कप्तान बनाया गया है।

विराट कोहली समेत पाटीदार उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल थे, जिनको आरसीबी ने इस साल रिटेन किया। अब रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू पहले टाइटल की तलाश को खत्म करना चाहेगी। नए कप्तान की अगुवाई में आरसीबी की बेस्ट प्लेइंग 11 पर चलिए एक नजर डालते हैं।

- Advertisement -

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

बेंगलुरू ने इस बार विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया। जबकि फाफ डुप्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज जैसे दमदार खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया। इन खिलाड़ियों की भरपाई फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, भुवनेश्वर कुमार से की है। स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के अलावा ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड आरसीबी की गेंदबाज को धारदार बनाते हैं। स्पिन विभाग क्रुणाल पांड्या, सुयश शर्मा, स्वप्निल सिंह के हाथों में होगा।

आरसीबी का बैटिंग लाइनअप पहले ही तुलना में काफी काफी संतुलित नजर आ रहा है। विराट कोहली के साथ फिल सॉल्ट ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं। टिम डेविड, कप्तान रजत पाटीदार मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करेंगे। इसके बाद लियाम लिविंग स्टोन और क्रुणाल पांड्या बैटिंग के साथ-साथ गेंदबाजी में भी माहिर हैं। भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और जोश हेजलवुड की तिकड़ी फास्ट बॉलिंग डिपार्टमेंट संभालते नजर आएगी।

RCB की संभावित प्लेइंग XI

फिल सॉल्ट, विराट कोहली, टिम डेविड, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।