HomeIPL 2025IPL 2025, KKR vs RCB: कोलकाता और बेंगलुरू के बीच पहला मैच,...

IPL 2025, KKR vs RCB: कोलकाता और बेंगलुरू के बीच पहला मैच, देखें किसका पलड़ा भारी

IPL 2025 KKR vs RCB Head to Head to record: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड पर डालते हुए हम जानेंगे कि कौन सी टीम किस पर भारी पड़ी है। साथ ही हम पिछले 5 मैचों आईपीएल मैचों के आंकड़ों पर भी बात करेंगे।

आईपीएल 2025 के आगाज में अब कुछ ही दिन बचे हैं। क्रिकेट फैंस बेसब्री से इस बहुचर्चित लीग का इंतजार कर रहे हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत पिछले सीजन की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और एलिमिनेटर तक पहुंचने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के बीच 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर होगा।

कोलकाता को तीसरी ट्रॉफी दिलाने वाले अय्यर अब पंजाब किंग्स के कप्तान हैं। वहीं आरसीबी ने फाफ डुप्लेसिस को बरकरार नहीं रखा। इस स्थिति में कोलकाता और बेंगलुरू दोनों ही टीम दोनों ही टीमें नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेंगी। कोलकाता ने अजिंक्य रहाणे को तो वहीं आरसीबी ने रजत पाटीदार को अपना कप्तान नियुक्त किया है।

- Advertisement -

केकेआर या आरसीबी किसका पलड़ा भारी (KKR vs RCB Head to Head)

आईपीएल के इतिहास में गोता लगाएं तो हमको देखने को मिलेगा कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ज्यादातर मौकों पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू पर भारी पड़ी है। अब तक दोनों टीमों के बीच 34 मैच हुए हैं। जिसमें से कोलकाता ने 20 मैचों में विजय हासिल की। वहीं दूसरे हाथ में बेंगलुरू ने 14 मैच जीते। गणना करें तो हम पाएंगे कि केकेआर की सफलता दर 59 प्रतिशत रही है। वहीं बेंगलुरू ने 41 फीसदी मैचों में सफलता मिली।

वहीं ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों की मुलाकात कुल 12 बार हुई है। 12 में से आठ मैच कोलकाता के पक्ष में रहे। बाकी के चार मुकाबले आरसीबी ने जीते।

कुल मैच- 34

कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीते- 20

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने जीते- 14

पिछले पांच मैचों में KKR 4-1 से आगे

पिछले दोनों सीजन में कोलकाता के खिलाफ बेंगलुरू एक मैच भी नहीं जीत पाया। साल 2023 में और 2024 में खेले गए दोनों मैच कोलकाता ने जीते। यानि बेंगलुरू के विरुद्ध पिछले चारों मैच कोलकाता ने जीते। आखिरी बार आरसीबी ने केकेआर को 2022 के आईपीएल में हराया था। आखिरी पांच मैच में दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड 4-1 का रहा है।

पिछले 5 आईपीएल मैचों में केकेआर और आरसीबी के हार-जीत के आंकड़े-

कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीते- 4

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने जीते- 1

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।