IPL 2025, LSG vs PBKS: जानिए आमने-सामने का रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग XI

Manoj Kumar

April 1, 2025

ipl 2025 lsg vs pbks match 13

आईपीएल 2025 में 1 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा। लखनऊ ने सीरीज में अब तक दो मैच खेले हैं। जिसमें उनको दिल्ली के खिलाफ पहले मैच में हार और फिर हैदराबाद के खिलाफ जीत मिली। वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स को अभी तक केवल एक मैच खेलने का मौका मिला है। जिसमें उन्होंने गुजरात टाइटंस को 11 रन से हराया था। दोनों ही टीमों की नजर आज का मैच का जीतकर दूसरी जीत हासिल करने पर होगी।

लखनऊ बनाम पंजाब, किसका पलड़ा भारी

लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला एकतरफा रहा है। जी हां दोनों टीमों के बीच चार मैच हुए हैं, जिसमें से तीन मैच लखनऊ की टीम ने जीते। वहीं पंजाब किंग्स केवल एक मैच जीतने में सफल रही है। पिछले सीजन में दोनों टीमें आपस में बार टकराई थी, तब LSG ने बाजी मारी थी। पंजाब ने लखनऊ से एकमात्र मुकाबला साल 2023 में जीता था। उसके बाद उनको 2023 और 2024 में दोनों मैच गंवाने पड़े।

लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग XI

दो मैचों में एडेन मारक्रम का फॉर्म निराशाजनक रहा है। बावजूद इसके उनको एक और मौका दिया जा सकता है। यानि पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स बिना बदलाव के खेलते हुए नजर आ सकती है।

एडेन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, दिगवेश राठी, प्रिंस यादव

पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग XI

पंजाब किंग्स भी विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगा। वे भी बिना किसी फेरबदल के उतर सकते हैं।

प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉइनिस, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को जेन्सन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार वैशाख

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।