IPL 2025: RCB के खिलाफ बदलेगी KKR की ओपनिंग जोड़ी! इस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकते हैं रहाणे

Manoj Kumar

March 18, 2025

आईपीएल 2025 के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है। टूर्नामेंट को शुरू होने में कुछ दी दिन शेष रह गए हैं। ये आईपीएल का 18वां सीजन है, जिसका शंखनाद कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में करेंगे। चूंकि यह प्रतियोगिता का पहला मुकाबला है, इसलिए दोनों टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना पसंद करेंगी।

केकेआर टीम पिछला सीजन जीत कर आ रही है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में उन्होंने 2024 की ट्रॉफी अपने नाम की थी। लेकिन मेगा नीलामी के बाद काफी कुछ बदल गया है। श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, फिल साल्ट, मिचेल स्टार्क जैसे मैच विनर खिलाड़ी अब इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं। इन बदलावों के साथ ही अब केकेआर की कमान अजिंक्य रहाणे संभालेंगे। साथ ही टीम की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव देखने को मिलने की उम्मीद है।

जैसा कि टीम का कप्तान बदल गया है। साथ ही कई स्क्वाड में भी फेरबदल हुआ है। आइए देखते हैं, नए कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की बेस्ट प्लेइंग किस प्रकार हो सकती है।

नई ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरेगा केकेआर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ आईपीएल 2025 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स नई ओपनिंग जोड़ी के साथ उतर सकता है। सुनील नारायण के साथ क्विंटन डिकॉक पारी की शुरुआत कर सकते हैं। हालांकि नारायण के साथ रहमानउल्लाह गुरबाज भी ओपनिंग के विकल्प हैं। इस जोड़ी ने पिछले साल फाइनल में भी पारी की शुरुआत की थी।

कप्तान रहाणे तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं। इसके बाद वेंकटेश अय्यर,रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल का नंबर आता है। केकेआर टीम रमनदीप सिंह को बतौर ऑलराउंडर आजमा सकती है। तेज गेंदबाजी का भार हर्षित राणा, एनरिक नोर्टजे और आंद्रे रसेल के कंधों पर रह सकता है। वेंकटेश अय्यर भी तेज गेंदबाजी के अच्छे विकल्प हैं। स्पिन विभाग का सारा दारोमदार वरुण चक्रवर्ती पर रहेगा। उनका साथ लेग स्पिनर मयंक मार्कंडे निभाते हुए नजर आ सकते हैं।

KKR की संभावित प्लेइंग 11

सुनील नारायण, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, एनरिक नोर्टजे, वरुण चक्रवर्ती, मयंक मार्कंडे

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।