IPL 2025: मुंबई इंडियंस के पहले मैच से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार को मिली कप्तानी

Manoj Kumar

March 20, 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में मुंबई इंडियंस (MI) को अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 23 मार्च को खेलना है। इस एक मैच से मुंबई के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बाहर हो गए हैं। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कार्यवाहक कप्तान के तौर पर मुंबई टीम का नेतृत्व करेंगे।

दरअसल पिछले साल यानि आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आखिरी मैच में स्लो ओवर रेट के कारण मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर एक मैच का प्रतिबंध लगा था। पिछले सीजन तीसरी बार था ऐसा हुआ था जब मुंबई ने समय से 20 ओवर खत्म नहीं किए थे। नतीजतन कप्तान पांड्या को एक मैच के प्रतिबंध की सजा सुनाई गई थी।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ होगी कप्तान पांड्या की वापसी

चूंकि हार्दिक पांड्या को पिछले साल मुंबई इंडियंस के आखिरी मुकाबले में एक मैच में प्रतिबंध की सजा मिली थी। इसके लिए वह प्रतिबंध इस सीजन पहले मैच में लागू होगा। जिसकी वजह से हार्दिक 22 मार्च को होने पहले मुकाबले में नहीं पाएंगे। चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में बाहर बैठने के बाद हार्दिक पर से बैन हट जाएगा और वह 29 मार्च को गुजरात टाइटंस के विरुद्ध बतौर कप्तान वापसी करेंगे।

MI के पहले मैच में सूर्यकुमार होंगे कप्तान

हार्दिक की गैरहाजिरी में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होने वाली शुरुआती भिड़ंत में भारत के टी20आई कप्तान सूर्यकुमार यादव कप्तानी करेंगे। सूर्यकुमार को टी20 में कप्तानी का शानदार अनुभव है। उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को 22 में से 17 मैचों में जीत दिलाई है। हालांकि सूर्या को आईपीएल में कप्तानी के अनुभव न के बराबर है। उन्होंने केवल एक मैच में मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी की है। 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उस मैच में मुंबई को जीत हासिल हुई थी।

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।