IPL 2025: चेन्नई vs कोलकाता हेड टू हेड रिकॉर्ड, कौन पड़ेगा किस पर भारी

Manoj Kumar

April 11, 2025

ipl 2025 match 25 csk vs kkr head to head

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 25वां मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 11 अप्रैल को खेला जाएगा। चेन्नई की टीम एमएस धोनी की अगुवाई में शिरकत करती हुई नजर आएगी। उनके नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी की चोट के कारण इस सीजन से बाहर हो गए हैं। बता दें कि गायकवाड़ को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में चोट लगी थी।

वहीं दूसरी तरफ अजिंक्य रहाणे की टीम भी नियमित प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। पांच मैचों में उनके हार-जीत का सिलसिला चला आ रहा है। पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के विरुद्ध उनको हार मिली थी। वे दोबारा जीत की राह पकड़ना चाहेंगे। हालांकि केकेआर से ज्यादा जीत की जरूरत पीली जर्सी वाली चेन्नई की टीम को है। मुंबई इंडियंस के विरुद्ध पहला मैच जीतने के बाद चेन्नई की जीत की गाड़ी बेपटरी हो गई और कतार से चार मैच हार गई।

चेपॉक के मैदान पर चेन्नई लगातार दो मुकाबले गंवा चुके हैं। आज उनकी नजर खुद के घर पर हार की हैट्रिक से बचने पर होगी। पांच में से चार हारने के बाद चेन्नई अंकतालिका में नौवें नंबर पर हैं। हर हाल में ऊपर उठना चाहेंगे। कोलकाता और चेन्नई के बीच आमने-सामने के रिकॉर्ड पर नजर डालते हुए जानते हैं, आज के मैच में कौन किस पर भारी पड़ सकता है।

चेन्नई बनाम कोलकाता आमने-सामने का रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज 30वां मैच खेला जाएगा। अब तक खेले गए 29 मैचों में से 19 मैचों में चेन्नई ने बाजी मारी। बाकी बचे 10 मैचों में कोलकाता को जीत हाथ लगी।

पिछले पांच मैचों की बात करें तो चेन्नई ने तीन और कोलकाता ने दो जीते। 2024 में हुई आखिरी भिड़ंत में चेन्नई ने जीत हासिल की थी।

चेपॉक में चेन्नई और कोलकाता ने 11 मैच आपस में खेले हैं। 11 में से चेन्नई ने 8 मैच में जीत हासिल की। बाकी के तीन मैच कोलकाता के खाते में आए।

कुल मैच- 29

चेन्नई सुपर किंग्स जीता- 19

कोलकाता नाइट राइडर्स- 10

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।