रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच IPL 2022 का एलिमिनेटर मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। जहां RCB के रजत पाटीदार ने धमाकेदार शतक जड़ दिया है। उनके इस शतक के दम पर बैंगलोर निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 207 रनों का विराट स्कोर खड़ा करने में सफल हो पाई। कप्तान फाफ डुप्लेसी के गोल्डन डक पर आउट होने के बाद टीम संकट में दिखाई दे रही थी।
तब पाटीदार ने विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े और RCB के खेमें राहत पहुंचाई। इसके बाद कोहली भी 25 रन बनाकर आउट हो गए। पाटीदार ने एक छोर थामकर रखा, लेकिन अन्य छोर से विकेट झड़ते रहे। ग्लेन मैक्सवेल 9 और महिपाल लोमरोर 14 बनाकर चल दिए। लेकिन रजत पाटीदार मैदान छोड़ने को तैयार नहीं थे, उन्होंने अंत तक लड़ा और आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ दिया। दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर उन्होंने पांचवें विकेट के लिए 41 गेंदों में 92 रनों की साझेदारी कर दी।
रजत पाटीदार 54 गेंदों में 112 रनों की शतकीय पारी खेलकर नाबाद लौटे। उन्होंने 112 रनों की पारी में 12 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए। वहीं दिनेश कार्तिक 37 रन पर नाबाद रहे।
प्लेऑफ़ में शतक जड़ने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बने रजत पाटीदार
रजत पाटीदार IPL के प्लेऑफ़ (Playoffs) में शतक जमाने वाले पहले और इकलौते अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। जबकि वे प्लेऑफ़ में शतक जड़ने वाले ओवरऑल चौथे बल्लेबाज बने। पाटीदार के अलावा प्लेऑफ़ में शतक लगाने का कमाल ऋद्धिमान साहा, वीरेंद्र सहवाग और मुरली विजय ने किया है।
IPL प्लेऑफ़ में शतक लगाने वाले खिलाड़ी
122, वीरेंद्र सहवाग (KXIP), 2014
115*, ऋद्धिमान साहा (KXIP), 2014
113, मुरली विजय (CSK), 2012
112*, रजत पाटीदार (RCB), 2022