पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 54 रनों के तगड़े अंतर से हराकर IPL 2022 के पॉइंट्स टेबल पर उथल-पुथल मचा दी है। मैच शुरू होने के पहले बैंगलोर सभी की फेवरेट मानी जा रही थी। लेकिन पंजाब ने बैंगलोर पर 54 रनों की जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ़ के समीकरण ही बदल दिए। बता दें कि पंजाब किंग्स को हराकर बैंगलोर के पास प्लेऑफ़ में जगह सुनिश्चित करने का सबसे सीधा और सुरक्षित रास्ता था। लेकिन PBKS के हाथों मिली पराजय के बाद RCB के लिए टॉप-4 का रास्ता बेहद कठिन हो गया है।
IPL 2022 पॉइंट्स टेबल, मैच 60
60वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल पर बैंगलोर एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने सबसे ज्यादा 13 मैच खेले हैं। इन 13 मैचों में RCB 14 अंक और -0.323 के नेट रन रेट के साथ चौथे पायदान पर कायम है। अब बैंगलोर को अपना आखिरी मैच गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 19 मई को खेलना है। लखनऊ सुपर जायन्ट्स और राजस्थान रॉयल्स 2 ऐसी टीमें हैं, जो 16 से ज्यादा अंक हासिल कर सकती हैं। जबकि दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद 16 अंकों तक पहुंच सकती है।
RCB के प्लेऑफ़ का पूरा गणित
प्लेऑफ़ में स्थान पक्का करने के लिए सबसे पहले तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को गुजरात के विरुद्ध होने वाला मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। तब उनके पास 16 अंक हो जाएंगे। इसके बाद आरसीबी चाहेगी कि दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद तीनों टीमें कम से कम एक मुकाबला हार जाए। ऐसे में ये तीनों टीमें अधिकतम 14 अंकों तक ही पहुंच पाएगी और बैंगलोर प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई कर लेगी।
इसके विपरीत यदि बैंगलोर के अलावा 3 टीमें 16 अंकों के साथ अंकतालिका समाप्त करती हैं, तब RCB को नेट रन रेट पर निर्भर करना पड़ेगा। बता दें कि बैंगलोर का नेट रेट रन सबसे खराब है। ऐसे में उनका प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई करना लगभग असंभव हो जाएगा।