HomeIPLRCB vs KKR: छक्का-चौका लगाकर दिनेश कार्तिक ने जिताया मैच, 3 विकेट...

RCB vs KKR: छक्का-चौका लगाकर दिनेश कार्तिक ने जिताया मैच, 3 विकेट से हारा कोलकाता, वानिंदु हसरंगा के नाम पर्पल कैप

RCB vs KKR: छक्का-चौका लगाकर दिनेश कार्तिक ने जिताया मैच, 3 विकेट से हारा कोलकाता, वानिंदु हसरंगा के नाम पर्पल कैप
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 3 विकेट से जीता (Photo- IPL)

आईपीएल 2022 के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 विकेट से हरा दिया है। बैंगलोर को मैच जीतने के लिए 129 रनों का लक्ष्य मिला था। इस लक्ष्य को उन्होंने 3 विकेट और 4 गेंद बाकी रहते पूरा कर लिया। इस जीत के साथ ही बैंगलोर पॉइंट टेबल में छठवें पायदान पर आ गया है। जबकि कोलकाता 2 अंकों के साथ नंबर 5 पर बना हुआ है।

- Advertisement -

दिनेश कार्तिक ने किया मैच फिनिश

भले ही बैंगलोर ने मैच 3 विकेट से जीत लिया। लेकिन 129 रनों का टारगेट को हासिल करने में उनके पसीने छूट गए। उन्होंने 19.2 ओवर में 7 विकेट पर 132 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। आखिरी ओवर में RCB को जीत के लिए 7 रन रनों की जरूरत थी। आंद्रे रसेल के सामने मौजूद दिनेश कार्तिक ने पहली बॉल पर छक्का और दूसरी बॉल पर चौका जड़ते हुए मैच फिनिश कर दिया। कार्तिक 14 और हर्षल पटेल 10 रन बनाकर नॉट आउट रहे।

इसके अलावा शेरफन रदरफोर्ड ने 28 और शाहबाद अहमद ने 27 रनों की पारी खेली। जबकि कप्तान फाफ डुप्लेसी के बल्ले से 5 और विराट कोहली के बल्ले से 12 रन आए। तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 20 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं, उमेश यादव को 2 विकेट मिले।

128 पर ढेर कोलकाता नाइट राइडर्स

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पूरे 20 ओवर भी मैदान पर टिक नहीं पाई। वे 18.5 ओवर में 128 रन बनाकर ऑलआउट हो गए। उनके लिए आंद्रे रसेल ने 18 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली। जबकि उमेश यादव ने 18, सैम बिलिंग्स ने 14 और कप्तान श्रेयस अय्यर ने 13 रन बनाए।

- Advertisement -

KKR की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी दसवें विकेट के लिए

KKR की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी दसवें विकेट के लिए हुई। जहां उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती ने 26 गेंदों में 27 रन जोड़े। आकाश दीप ने उमेश को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके अलावा सुनील नारायण और सैम बिलिंग्स ने पांचवें विकेट के लिए 21 रनों की साझेदारी की।

वानिंदु हसरंगा के नाम पर्पल कैप

आईपीएल 2022 की पर्पल कैप अब RCB के लेग स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा के सिर सज गई है। हसरंगा ने मैच में 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट झटके। अब 2 मैचों में उनके खाते में 5 विकेट हो गए हैं। वहीं, तेज गेंदबाज आकाश दीप ने 45 रन खर्च कर 3 विकेट हासिल किए। जबकि हर्षल पटेल को 2 और मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर