Search
Close this search box.

IPL 2022 Qualifier 2 RCB vs RR: संजू सैमसन ने टॉस जीता, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

IPL 2022 Qualifier 2 RCB vs RR: संजू सैमसन ने टॉस जीता, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
संजू सैमसन और फाफ डुप्लेसी (Photo- BCCI/IPL)

IPL 2022 का दूसरा क्वालिफायर राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शुरू होने वाला है। राजस्थान अपना पिछला मुकाबला हार कर आ रही है, जहां पहले क्वालिफायर में उनको गुजरात टाइटन्स ने हराया था। ऐसे में वे पिछली हार से सबक लेकर दूसरा क्वालिफायर जीतकर फाइनल में प्रवेश करना चाहेंगे। वहीं दूसरी तरफ लाल जर्सी वाली आरसीबी ने एलिमिनेटर जीतकर लखनऊ को टूर्नामेंट से बाहर किया था। अब उनकी निगाहें आज का मैच जीतकर फाइनल में स्थान पक्का करने और राजस्थान को बाहर करने पर होगी।

मैच की जानकारी

मैच: राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, क्वालिफायर-2

तारीख: शुक्रवार, 27 मई 2022

समय : शाम 7:30 बजे से

स्थान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

हेड टु हेड रिकॉर्ड

राजस्थान रॉयल और रॉयल चैलेंजर्स के बीच अभी तक 26 मुकाबले हुए हैं। जिसमें से बैंगलोर ने 13 मैच जीते तो वहीं 11 मैच गुलाबी जर्सी वाली राजस्थान के नाम रहे। इसके अलावा दो मैच बिना नतीजे के समाप्त हुए। इस सीजन की बात करे तो दोनों टीमों के बीच 2 मैच हुए थे। जिसमें से दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता। इतना ही नहीं दोनों टीमें प्लेऑफ़ (एलिमिनेटर) में एक बार भिड़ चुकी हैं, उस मैच को जीतकर बैंगलोर ने राजस्थान को IPL 2015 से बाहर किया था।

टॉस

टॉस राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने जीत लिया है। टॉस जीतकर उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहले बैटिंग के लिए बुलाया।

ये भी पढ़ें- IPL 2022, Qualifier 2: जोस बटलर के निशाने पर एक साथ 4 दिग्गजों के रिकॉर्ड, लेकिन नहीं तोड़ पाएंगे विराट कोहली रिकॉर्ड

प्लेइंग XI पर एक नजर

राजस्थान रॉयल्स

प्लेइंग XI: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेड मकॉय

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर

प्लेइंग XI: विराट कोहली, फैफ डुप्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो