Search
Close this search box.

GT vs RR: क्वालिफायर-1 जीतकर फाइनल में पहुंचा गुजरात, राजस्थान को मिलेगा एक और मौका

GT vs RR: क्वालिफायर-1 जीतकर फाइनल में पहुंचा गुजरात, राजस्थान को मिलेगा एक और मौका
GT vs RR: क्वालिफायर-1 जीतकर फाइनल में पहुंचा गुजरात, राजस्थान को मिलेगा एक और मौका

राजस्थान रॉयल्स को हराकर गुजरात टाइटन्स ने फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है। गुजरात ने क्वालिफायर-1 में राजस्थान को 7 विकेट से हरा दिया। गौरतलब हो कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RR ने गुजरात के सामने 189 रनों का लक्ष्य रखा था। GT ने इस लक्ष्य को 7 विकेट और 9 गेंद बाकी रहते पूरा कर लिया।

गुजरात टाइटन्स की पारी

ऋद्धिमान साहा ट्रेंट बोल्ट के पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर बिना कोई रन बनाए डग आउट वापस लौट गए। इसके बाद मैथ्यू वेड और शुभमन गिल ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 43 बॉल में 71 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को बड़े झटके से उबारा। तभी शुभमन गिल ने दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट होकर अपना विकेट गंवा दिया। उन्होंने 21 गेंदों में 35 रन बनाए।

कुछ ही देर बाद वेड भी 35 रनों की पारी खेली खेलने के बाद ओबेड मकॉय की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। इस बार कप्तान हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 106 रन जोड़े और टीम को फाइनल का टिकट दिला दिया। मिलर 38 गेंदों में 68 रनों की पारी खेलकर नाबाद लौटे। वहीं हार्दिक के बल्ले से 27 गेंदों में नाबाद 40 रन आए। राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट और ओबेड मकॉय के खाते में एक-एक विकेट आया।

राजस्थान रॉयल्स की पारी पर एक नजर

गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या से पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया। राजस्थान की शुरुआत निराशाजनक रही और बेहतरीन लय में चल रहे यशस्वी जायसवाल इस बार 3 रन बनाकर यश दयाल की गेंद पर ऋद्धिमान साहा के हाथों लपके गए।

इसके बाद कप्तान संजू सैमसन और जोस बटलर ने पारी संभाली और 68 रनों की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 79 रनों तक ले गए। सैमसन 47 रनों की पारी खेल कर साईं किशोर का शिकार बने। लेकिन जोस बटलर एक छोर पर डटे रहे और तूफ़ानी पारी खेलकर राजस्थान रॉयल्स को तगड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।

जोस बटलर का चला बल्ला

पिछली कुछ पारियों से खामोश चल रहा जोस बटलर का बल्ला अंततः बोल पड़ा। ऑरेंज कैप होल्डर बटलर ने इस सीजन का चौथा अर्धशतक जड़ते हुए 56 बॉल पर 89 रन बनाए। 89 रनों की इस लाजवाब पारी में उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के जमाए। पारी की आखिरी और नो बॉल पर वे रन आउट हो कर डग-आउट वापस लौटे। बता दें कि अब बटलर के खाते में 15 मैचों में 718 रन हो गए हैं। गुजरात टाइटन्स की ओर से मोहम्मद शमी, यश दयाल, साईं किशोर और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट चटकाया।

राजस्थान रॉयल्स को मिलेगा एक और मौका

राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से शिकस्त देकर गुजरात टाइटन्स ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है। भले ही राजस्थान ये मुकाबला हार गया है, लेकिन वे अभी टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुए हैं। उनको फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मौका मिलेगा, जहां उनका मुकाबला 27 मई को दूसरे क्वालिफायर में एलिमिनेटर की विजेता टीम के साथ होगा। जो भी टीम दूसरा क्वालिफायर जीतेगी वो गुजरात के साथ 29 मई को फाइनल खेलेगी।