IPL 2022 के दसवें डबल हेडर के पहले मैच मे पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से आमने-सामने हुए। जबकि दूसरा मैच लखनऊ सुपर जायन्ट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला गया।
राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया
दोपहर को खेले गए पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से पराजित कर दिया। बता दें कि पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 189 रनों का स्कोर बनाया। जहां जॉनी बेयरस्टो ने 56 रनों का अर्धशतक जमाया। जवाब में राजस्थान ने 19.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
लखनऊ की कोलकाता पर बड़े अंतर से जीत
वहीं शाम को खेले गए दूसरे मुकाबले में लखनऊ ने कोलकाता पर 75 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। कोलकाता से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए। जिसके जवाब में केकेआर 14.3 ओवर में 101 रनों पर ऑलआउट हो गई। लखनऊ की तरफ से आवेश खान और जेसन होल्डर ने 3-3 विकेट झटके।
10वें डबल हेडर के बाद का पॉइंट्स टेबल
दसवें डबल हेडर के बाद लखनऊ की टीम गुजरात को पछाड़कर आईपीएल 2022 के पॉइंट्स टेबल पर नंबर 1 बन गई है। लखनऊ 11 में से 8 मैच जीतकर 16 पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई है। जबकि गुजरात 16 पॉइंट्स और 0.120 के नेट रन के साथ दूसरे पायदान पर फिसल गई। इसके अलावा पंजाब को हराकर राजस्थान 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है। जबकि 12 पॉइंट्स वाली आरसीबी चौथे पायदान पर कायम है।
इसके बाद पांचवें, छठवें और सातवें पायदान पर दिल्ली, हैदराबाद और पंजाब का कब्जा है। इन तीनों के खाते में 10-10 अंक हैं। जबकि कोलकाता 8 पॉइंट्स के साथ आठवें, चेन्नई 6 पॉइंट्स के साथ नौवें और मुंबई 4 पॉइंट्स के साथ दसवें पायदान पर शामिल है।
मुंबई इंडियंस प्लेऑफ़ की रेस से बाहर
बता दें कि राजस्थान की इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस ऑफिशियली टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इस सीजन लगातार 8 मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस ने लगातार 2 मैच जीते। उन्होंने सबसे पहले राजस्थान को 5 विकेट और फिर गुजरात को 5 रन से हराया था। इसके बाद मुंबई के प्लेऑफ़ में पहुंचने की संभावनाएं बनती नजर आ रही थी। लेकिन पंजाब पर राजस्थान की जीत के बाद मुंबई का प्लेऑफ़ का सफर पूरी तरफ से समाप्त हो गया है।