सांस रोक देने वाले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटन्स को 5 विकेट से हरा दिया। मैच का फैसला अंतिम गेंद पर आया जहां राशिद खान ने छक्का उड़ाते हुए गुजरात को विजयी बनाया। बता दें कि गुजरात की टीम के सामने 196 रनों का लक्ष्य था। 196 रनों के जवाब में GT ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम के लिए ऋद्धिमान साहा ने 38 गेंदों में 68 रन की पारी खेली। जबकि राहुल तेवातिया ने 21 बॉल में 40 रनों का योगदान दिया। सभी 5 विकेट उमरान मलिक ने चटकाए।
मार्को यानसन के आखिरी ओवर में राशिद खान ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 3 छक्के जड़े और हारा हुआ मैच टीम के पक्ष में मोड़ दिया। उमरान मलिक ने 25 रन देकर 5 विकेट जरूर लिए पर वे टीम की हार टालने में नाकाम रहे। इसके पहले टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोने के बाद 195 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसमें अभिषेक शर्मा ने 65 और एडेन मारक्रम ने 56 रन की इनिंग खेली थी। वहीं, मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए थे। इस मैच के बाद आईपीएल 2022 के पॉइंट्स टेबल पर नंबर 1 के स्थान पर परिवर्तन देखने को मिला है।
IPL 2022 का पॉइंट्स टेबल
सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराकर गुजरात टाइटन्स आईपीएल 2022 के पॉइंट्स टेबल पर पहले पायदान पर पहुंच गया है। उनके खाते में 8 मैचों में 7 जीत और 14 पॉइंट्स हो गए हैं। वहीं मैच हारने वाली हैदराबाद की टीम 8 मैचों में 5 जीत और 10 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है। दूसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स का कब्जा है, जिन्होंने 8 मैचों से 12 अंक हासिल किए। इसके बाद 10-10 अंक लेकर लखनऊ सुपर जायन्ट्स चौथे और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पांचवें नंबर पर है।
8 पॉइंट्स के साथ पंजाब किंग्स छठे नंबर पर है। क्रमशः सातवें और आठवें नंबर पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खाते में 6 अंक हैं। 4 अंक लेकर चेन्नई सुपर किंग्स नौवें और मुंबई इंडियंस बिना किसी अंक के दसवें स्थान पर बरकरार है।