HomeIPLIPL 2022, KKR vs LSG: लखनऊ प्लेऑफ़ में पहुंचने वाली दूसरी टीम,...

IPL 2022, KKR vs LSG: लखनऊ प्लेऑफ़ में पहुंचने वाली दूसरी टीम, कोलकाता टूर्नामेंट से बाहर

IPL 2022, KKR vs LSG: लखनऊ प्लेऑफ़ में पहुंचने वाली दूसरी टीम, कोलकाता टूर्नामेंट से बाहर
IPL 2022, KKR vs LSG: लखनऊ प्लेऑफ़ में पहुंचने वाली दूसरी टीम, कोलकाता टूर्नामेंट से बाहर

कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 रनों से हराकर लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने IPL 2022 के प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है। जबकि ये मुकाबला गंवाने के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। लखनऊ ने कोलकाता के सामने जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन KKR पूरे 20 बल्लेबाजी करने के बाद 8 विकेट के बदले 208 रन ही बना पाई।

KKR ने 2 रन से गंवाया मैच

लखनऊ सुपर जायन्ट्स के 211 रनों के विशालकाय टारगेट को हासिल करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स टारगेट से महज 2 रन दूर रह गई। उन्होंने 20 ओवर में 8 विकेट पर 208 रन जोड़े। KKR के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 29 गेंदों में सर्वाधिक 50 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके व 3 छक्के जमाए। इसके अलावा नीतीश राणा ने 42 और सैम बिलिंग्स ने 36 रनों का योगदान दिया। एक समय KKR की हार तय नजर आने लगी थी।

- Advertisement -

तभी रिंकू मैदान पर आए और अचानक ही मैच का रुख केकेआर की तरफ मोड़ दिया। उन्होंने 15 गेंदों में 40 रनों की धुआंधार पारी खेली। अंतिम ओवर में कोलकता को जीत के लिए 21 रनों की जरूरत थी। रिंकू सिंह ने मार्कस स्टॉइनिस के ओवर की शुरुआत 4,6,6 के साथ की। चौथी गेंद पर रिंकू ने 2 रन लिए और जीत का समीकरण 2 गेंद में 3 रन रह गया।

लेकिन एक बार फिर स्टॉइनिस ने पलटवार किया और शेष दोनों गेंदों पर विकेट चटकाते हुए कोलकाता को जीतने से रोक दिया। LSG की तरफ से मोहसिन खान और मार्कस स्टॉइनिस ने 3-3 विकेट लिए।

केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक के नाम IPL की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायन्ट्स के कप्तान केएल राहुल ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। उनका का फैसला इस कदर सहीं साबित हुआ कि LSG के नाम रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग साझेदारी दर्ज हो गई। राहुल और डिकॉक ने मिलकर पूरा 20 ओवर बल्लेबाजी की और 210 रनों की पार्टनरशिप कर डाली। दोनों सलामी बल्लेबाज अंत तक आउट नहीं हुए और कोलकाता के गेंदबाजों को बिना विकेट के खाली हाथ लौटना पड़ा। LSG का स्कोर 20 ओवर में बिना किसी विकेट के 210 रन रहा।

क्विंटन डिकॉक ने 70 गेंदों में 10 चौके और 10 छक्के जड़ते हुए 140 नाबाद रनों की धमाकेदार पारी खेली। आईपीएल के इतिहास का ये तीसरा सबसे बड़ा निजी स्कोर है। वहीं कप्तान केएल के राहुल के बल्ले से 51 गेंदों में 68 रन की इनिंग आई। इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर