लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ आज कोलकाता नाइट राइडर्स करो या मरो वाला मैच खेलने उतरेगी। उनकी कोशिश मैच को बड़े अंतर से जीतकर नेट रन रेट के मामले में दिल्ली कैपिटल्स के आगे निकलने की होगी। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ की टीम आज का मैच जीतकर प्लेऑफ़ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनना चाहेगी। बता दें कि अभी तक गुजरात टाइटन्स (20 अंक) प्लेऑफ़ में जगह बनाने में सफल रही है।
मैच की जानकारी
मैच: कोलकाता नाइट राइडर्स vs लखनऊ सुपर जायन्ट्स, मैच 66
तारीख: बुधवार, 18 मई 2022
समय : शाम 7:30 बजे से
स्थान: डीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई
हेड टु हेड रिकॉर्ड
कोलकाता और लखनऊ के बीच अभी तक एक मुकाबला हुआ है। इसके पहले दोनों टीमें पुणे के एमसीए स्टेडियम में भिड़ी थी। तब लखनऊ ने 75 रन से मैच अपने नाम किया था। बता दें कि LSG के 177 रनों के जवाब में KKR 101 रन पर ढेर हो गई गई थी।
टॉस
लखनऊ सुपर जायन्ट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
प्लेइंग XI
कोलकाता नाइट राइडर्स
प्लेइंग XI: अभिजीत तोमर, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, रिंकु सिंह, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), सुनील नारायण, उमेश यादव, आंद्रे रसल, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती
अंदर: अभिजीत तोमर
बाहर: अजिंक्य रहाणे
लखनऊ सुपर जायन्ट्स
प्लेइंग XI: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), एवीन लुईस, दीपक हुड्डा, मनन वोहरा, मार्कस स्टॉइनिस, कृष्णप्पा गौतम, जेसन होल्डर, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, आवेश खान
अंदर: मनन वोहरा, एवीन लुईस, कृष्णप्पा गौतम
बाहर: क्रुणाल पांड्या, दुशमंता चमीरा, आयुष बदोनी