Search
Close this search box.

MI vs SRH: आज का मैच हारी तो प्लेऑफ़ से बाहर हो जाएगी हैदराबाद, देखें SRH का प्लेऑफ़ का पूरा गणित

MI vs SRH: आज का मैच हारी तो प्लेऑफ़ से बाहर हो जाएगी हैदराबाद, देखें SRH का प्लेऑफ़ का पूरा गणित
MI vs SRH: आज का मैच हारी तो प्लेऑफ़ से बाहर हो जाएगी हैदराबाद, देखें SRH का प्लेऑफ़ का पूरा गणित

सनराइजर्स हैदराबाद वही टीम है, जिन्होंने इस सीजन शुरुआती 2 मैच हारने के बाद धमाकेदार वापसी करते हुए एक के बाद एक लगातार 5 मैच जीते थे। इन पांच जीतों के दम पर उन्होंने 10 अंक हासिल किए और वे प्लेऑफ़ के प्रबल दावेदारों में गिने जाने लगे। तभी SRH के हार का सिलसिला इस कदर शुरू हुआ कि आज वे प्लेऑफ़ की रेस से लगभग बाहर हो गए हैं। लगातार 5 हार के चलते हैदराबाद का खाता अभी भी 10 अंकों पर अटक हुआ है।

आज सनराइजर्स हैदराबाद क मुकाबला दसवें पायदान वाली मुंबई इंडियंस के साथ है। भले ही नीली जर्सी वाली रोहित शर्मा की टीम के पास खोने या हासिल करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है। लेकिन आज का मैच जीतकर वे हैदराबाद का काम बिगाड़ सकते हैं। अगर मुंबई इंडियंस आज हैदराबाद को लगातार छठी हार देती है, तब केन विलियमसन की कप्तानी वाली SRH की प्लेऑफ़ में पहुंचने की बारीक सी डोर भी टूट जाएगी।

बता दें कि 12 मुकाबलों में 5 जीत और 7 हार के बाद हैदराबाद अंकतालिका में आठवें पायदान पर है। उनका नेट रन रेट -0.270 है। उनको अपने शेष दो मैच क्रमशः मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के साथ खेलने हैं। अब प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए हैदराबाद को अपने दोनों मैच जीतने होंगे। जिससे पंजाब किंग्स प्लेऑफ़ की दौड़ से खुद-ब खुद बाहर हो जाएगी। इसके बाद उनको दुआ करनी होगी कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (vs गुजरात टाइटन्स, 19 मई) और दिल्ली कैपिटल्स (vs मुंबई इंडियंस, 21 मई) हार जाए।

इस स्थिति में दिल्ली, बैंगलोर और हैदराबाद 14 अंकों के साथ अंकतालिका खत्म करेंगे। चूंकि दिल्ली का नेट रन रेट 14 अंकों वाली टीमों में सबसे बेहतर है यानि +0.255 का है। ऐसे में हैदराबाद नेट रन रेट के मामले में दिल्ली को पछाड़े, इसकी संभावना बेहद कम है। प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए अब हैदराबाद को अपने दोनों मुकाबले कम से कम 50 रनों के अंतर से जीतने होंगे। साथ ही दिल्ली को लगभग 50 रनों से हारना होगा।

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो