आज डबल हेडर का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाना है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात ने 12 मैचों में 18 अंकों के साथ पहले ही प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है। जबकि मास धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई 12 मैचों में 8 अंकों के साथ टॉप-4 की दौड़ से बाहर हो गई है। भले ही चेन्नई के लिए इस सीजन में ज्यादा कुछ नहीं बचा है। लेकिन आगामी सीजन को देखते हुए आज CSK बेंच में बैठे नए चेहरों को मौका दे सकती है।
भले ही GT प्लेऑफ़ का टिकट कटा चुकी है, लेकिन आज का मैच जीतकर उनके पास अंकतालिका में पहले पायदान पर कब्जा करने का शानदार मौका होगा। बता दें कि गुजरात और चेन्नई के आक दूसरा मैच है। इसके पहले दोनों टीमों के बीच खेला गया मुकाबला गुजरात टाइटन्स ने 3 विकेट से जीता था।
टॉस
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।
चेन्नई सुपर किंग्स
प्लेइंग XI: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मिचेल सेन्टनर, एन जगदीशन, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, रॉबिन उथप्पा, प्रशांत सोलंकी, मतीशा पाथीराना, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी
अंदर: एन जगदीशन, प्रशांत सोलंकी, मतीशा पाथीराना, मिचेल सेन्टनर
बाहर: रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, ड्वेन ब्रावो, एम तीक्ष्णा
गुजरात टाइटन्स
प्लेइंग XI: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, साई किशोर, राशिद खान, यश दयाल, अलजारी जोसेफ, मोहम्मद शमी
गुजरात टाइटन्स की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।