राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2022 का 58वां मैच मुंबई के डीवाई स्टेडियम में आयोजित हुआ। ये मैच दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट से अपने नाम लिखा। स्कोर की बात करें तो राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी के दौरान 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन बनाए थे। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 18.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाते हुए लक्ष्य पूरा कर लिया।
दिल्ली की तरफ से मिचेल मार्श ने 89 और डेविड वॉर्नर ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं राजस्थान के लिए आर अश्विन ने 50 और देवदत्त पडिक्कल ने 48 रन बनाए। इसके अलावा दिल्ली के युजवेंद्र चहल को एक विकेट मिला। इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बाद 58वें मैच के बाद आईपीएल 2022 की ऑरेंज और पर्पल कैप की लिस्ट टॉप-10 लिस्ट इस प्रकार है।
IPL 2022, Match 58 RR vs DC: ऑरेंज कैप की टॉप-10 लिस्ट
मैच में जोस बटलर ने महज 7 रन बनाए। बावजूद इसके बाद 12 मैचों में 625 रनों के साथ ऑरेंज कैप राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर के पास बरकरार है। लखनऊ सुपर जायन्ट्स के कप्तान केएल राहुल 459 रनों के साथ लिस्ट में दूसरे नंबर पर नजर आ रहे हैं। 52 रनों की नाबाद पारी के साथ तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर ने छलांग लगा दी है। उनके खाते में 427 रन हो गए हैं। 389 रनों के साथ आरसीबी के फैफ डुप्लेसिस चौथे और शुभमन गिल 384 रनों के साथ पांचवें पायदान पर रहे। इसके बाद शिखर (381) छठवें, क्विंटन डिकॉक (355) सातवें, दीपक हुड्डा (347) आठवें, हार्दिक पांड्या (344) नौवें और श्रेयस अय्यर (336) दसवें पायदान पर रहे।
IPL 2022, Match 58 RR vs DC: पर्पल कैप की टॉप-10 लिस्ट
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 1 विकेट लेने के बाद युजवेंद्र चहल के नाम 12 मैचों में 23 विकेट हो गए हैं। उन्होंने IPL 2022 की पर्पल कैप पर कब्जा बनाए रखा है। बैंगलोर के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा 12 मैचों में 21 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। 58वें मैच में बिना विकेट के लौटने वाले कुलदीप यादव 18 विकेट के साथ तीसरे पायदान पर दिखाई दे रहे हैं। 18 विकेट के साथ पंजाब के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने चौथा स्थान हासिल किया। 17 विकेट लेने वाले टी नटराजन नंबर 5 पर रहे।
इसके बाद लिस्ट में मौजूद खलील अहमद, मोहम्मद शमी, आवेश खान और ड्वेन ब्रावो ने 16-16 विकेट हासिल किए। 15 विकेट लेने वाले गुजरात टाइटन्स के राशिद खान दसवें पायदान पर रहे।