लखनऊ सुपर जायन्ट्स को 62 रनों से हराकर गुजरात टाइटन्स IPL 2022 के प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई करने वाली पहली टीम बन गई है। बता दें कि लखनऊ को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य मिला था। लेकिन LSG की टीम 13.5 ओवर में 82 रन बनाकर ढेर हो गई। उनके लिए दीपक हुड्डा ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। जबकि आवेश खान ने 12 और क्विंटन डिकॉक ने 11 रनों की पारी खेली। बाकी के खिलाड़ी दहाई का अंक भी नहीं छु पाए।
गुजरात के लिए लेग स्पिनर राशिद खान ने कहर बरपाते हुए 3.5 ओवर में 24 रन के बदले सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। जबकि यश दयाल और साई किशोर को दो-दो विकेट मिले। वहीं एक विकेट मोहम्मद शमी के नाम रहा।
इसके पहले गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। गुजरात ने प्लेइंग XI में 3 बदलाव करते हुए मैथ्यू वेड, साई किशोर और यश दयाल को शामिल किया। वहीं लखनऊ ने रवि बिश्नोई की जगह करण शर्मा को खिलाया।
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटन्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 144 रनों का स्कोर बनाया। शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की और आईपीएल करियर का 13वां अर्धशतक जड़ दिया। गिल 49 गेंदों में 63 रनों की पारी खेल कर नाबाद वापस लौटे। इस पारी में उनके बल्ले से 7 चौके आए। इसके अलावा अलावा डेविड मिलर ने 24 गेंदों में एक छक्के और एक चौके की मदद से 26 रन बनाए। वहीं तूफ़ानी बल्लेबाज राहुल तेवतिया के बल्ले से 16 गेंदों में 4 चौके की बदौलत 22 रन निकले।
लखनऊ के लिए सबसे सफल गेंदबाज आवेश खान रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा मोहसिन खान और जेसन होल्डर को एक-एक सफलता हाथ लगी।
गुजरात टाइटन्स ने किया प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई
लखनऊ सुपर जायन्ट्स पर 62 रनों की जीत के साथ ही गुजरात टाइटन्स आईपीएल 2022 के प्लेऑफ़ में क्वालिफ़ाई करने वाली पहली टीम बन गई है। उन्होंने 12 मैचों में 9 जीत और 18 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ़ में प्रवेश किया। जबकि मैच गंवाने वाली लखनऊ की टीम 16 पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गई। तीसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स मौजूद है, जिनके खाते में 14 हैं। जबकि 14 अंकों वाली बैंगलोर चौथे पायदान पर बरकरार है।