HomeIPLIPL 2022, Match 54 SRH vs RCB: हैदराबाद के लिए अफगानी खिलाड़ी...

IPL 2022, Match 54 SRH vs RCB: हैदराबाद के लिए अफगानी खिलाड़ी का डेब्यू, देखें प्लेइंग XI

IPL 2022, Match 54 SRH vs RCB: हैदराबाद के लिए अफगानी खिलाड़ी का डेब्यू, देखें प्लेइंग XI
IPL 2022, Match 54 SRH vs RCB: हैदराबाद के लिए अफगानी खिलाड़ी का डेब्यू, देखें प्लेइंग XI

IPL 2022 का 54वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। ये 11वें डबल हेडर का पहला मैच होगा। फैफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली बैंगलोर पिछले मैच में SRH के विरुद्ध मिली शर्मनाक हार का हिसाब चुकता करने उतरेगी। मालूम हो कि RCB 11 मैचों में 6 जीत और 12 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है। ऐसे में आज की जीत उनको प्लेऑफ़ के और करीब ला देगी।

- Advertisement -

सनराइजर्स हैदराबाद को आखिरी जीत बैंगलोर के खिलाफ मिली थी। उसके बाद उन्होंने 3 मैच खेले और तीनों में हार झेलनी पड़ी। ऐसे में ऑरेंज जर्सी वाली हैदराबाद आज का मुकाबला जीतकर हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी। फिलहाल 10 मैचों में 10 अंकों के साथ केन विलियमसन की कप्तानी वाली हैदराबाद छठवें पायदान पर है।

हेड टु रिकॉर्ड

इस सीजन में RCB और SRH एक बार आपस में भिड़ चुके हैं। उस भिड़ंत में बैंगलोर महज 68 के स्कोर पर ढेर हो गई थी। जिसके बाद हैदराबाद ने 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल करते हुए 9 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की थी।

ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें दोनों टीमों के बीच अब तक 20 मुकाबले हुए हैं। जिसमें से हैदराबाद को 12 मैचों में जीत मिली। इस जीत में एक टाई मैच का नतीजा भी शामिल है। बाकी के 8 मैच बैंगलोर की टीम जीतने में सफल रही।

- Advertisement -

टॉस

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फैफ डुप्लेसी ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतने के बाद उन्होंने पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

विराट कोहली, फैफ डुप्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, शाहबाज नदीम, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी डेब्यू कर रहे हैं। इसके अलावा जगदीश सूचित की वापसी हुई है। इन दोनों खिलाड़ियों को सीन एबॉट और श्रेयस गोपाल की जगह शामिल किया गया है।

अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मारक्रम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, जगदीश सूचित

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर