मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटन्स को हराकर आईपीएल 2022 की दूसरी जीत दर्ज कर ली है। बता दें कि मुंबई ने गुजरात को जीत के लिए जीत के लिए 178 रनों का टारगेट दिया था। लेकिन गुजरात की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 172 रन ही बना पाई। इसी के साथ लगातार 5 मुकाबले जीतने वाली GT को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
गुजरात टाइटन्स की पारी पर एक नजर
मुंबई इंडियंस के 178 रनों के टारगेट को पूरा करने उतरी गुजरात टाइटन्स को मनचाही शुरुआत मिली। 178 के रन चेज में ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 106 रनों की शतकीय साझेदारी हुई। साहा 40 गेंदों में 55 और शुभमन गिल 36 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों खिलाड़ियों को एम अश्विन ने एक ही ओवर में चलता किया।
इसके बाद गुजरात की पारी लड़खड़ा गई और टीम ने कप्तान हार्दिक पांड्या समेत 156 के स्कोर पर 4 विकेट खो दिए। हार्दिक 24 और साई सुदर्शन 14 रन बनाकर वापस लौट गए। बता दें कि GT को आखिरी ओवर में 9 रनों की जरूरत थी। अंतिम ओवर में डेनियल सैम्स के सामने डेविड मिलर और राहुल तेवतिया की खतरनाक जोड़ी मौजूद थी। लेकिन सैम्स ने महज 3 रन दिए और मुंबई इंडियंस ने मैच 5 रनों से जीत लिया।
मुंबई के लिए मुरूगन अश्विन ने 4 ओवर में 29 देकर 2 विकेट लिए। जबकि एक विकेट कायरन पोलार्ड के खाते में आया।
मुंबई इंडियंस की पारी
टॉस हारने के बाद मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 177 रनों का स्कोर बनाया। रोहित शर्मा और ईशान किशन ने मुंबई को शानदार शुरुआत देते हुए 74 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। कप्तान रोहित शर्मा के विकेट के साथ ही इस साझेदारी पर विराम लग गया। रोहित ने 28 गेंदों में 5 छक्के और 2 छक्के की मदद से 43 रनों की इनिंग खेली। जबकि ईशान किशन के बल्ले से 29 गेंदों में 45 रन आए।
इसके अलावा टिम डेविड ने 44 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम का स्कोर 177 तक पहुंचाया। तिलक वर्मा ने 21 और सूर्यकुमार यादव ने 13 रनों की उपयोगी पारी खेली। लेग स्पिनर राशिद खान ने 4 ओवर में 24 रन खर्च करते हुए 2 विकेट चटकाए। वहीं अलजारी जोसेफ, लोकी फर्ग्युसन और प्रदीप सांगवान को एक-एक सफलता मिली।