आईपीएल की दो बड़ी टीमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होने वाला है। दोबारा कप्तानी संभालते ही महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने चेन्नई को सीजन में तीसरी जीत के दीदार कराए। जहां उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 13 रनों से मात दी थी।
वहीं दूसरी तरफ पिछले मैच में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी करते हुए जरूर अर्धशतक लगाया, पर वो अर्धशतक टीम के काम न आया और RCB को लगातार तीसरा हार का सामना करना पड़ा। हालांकि बैंगलोर की टीम अंकतालिका में चेन्नई से बेहतर स्थिति में है, लेकिन टॉप-4 में जगह पक्की करने के लिए दोनों टीमों को ये मैच जीतना बहुत जरूरी है।
हेड टु हेड रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 29 मैच अब तक हुए हैं। जिसमें से बैंगलोर ने 9 मैच अपने नाम किए। जबकि चेन्नई ने 19 मुकाबलों में जीत हासिल की। शेष एक मैच बेनातीजा रहा। इस सीजन दोनों टीमों के बीच खेला गया पिछला मैच चेन्नई ने 23 रनों से जीता था।
टॉस
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है।
RCB और CSK की प्लेइंग XI
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
फैफ डुप्लेसी, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाद अहमद, महिपाल लोमरोर, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड
चेन्नई सुपर किंग्स
मिचले सेन्टनर की जगह ऑलराउंडर मोइन अली की वापसी हुई है।
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन प्रीटोरियस, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, महीश तीक्ष्णा