आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 का 45वां मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। बता दें कि दोनों टीमों के बीच इस सीजन डॉ डीवाई पाटील स्टेडियम में खेला गया मुकाबला लखनऊ ने 6 विकेट से जीता था। जहां उन्होंने दिल्ली के 150 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था।
ऐसे में आज लखनऊ की टीम हार का बदला लेते हुए अंकतालिका में दूसरे पायदान पर पहुंचना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की निगाहें आज का मुकाबला जीतकर टॉप-4 में जगह बनाने पर होगी। दिल्ली ने 8 में से 4 जीते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में एक बदलाव संभव
दिल्ली कैपिटल्स के लिए पिछले मैच में तेज गेंदबाज चेतन साकरिया को मौका मिला था। उनको इंजर्ड खलील अहमद के स्थान पर खिलाया गया था। ऐसे में अगर खलील अहमद फिट होते हैं, तो उनकी वापसी हो सकती है। इस स्थिति में चेतन साकरिया को दोबारा बेंच पर बैठना पड़ सकता है।
दिल्ली की संभावित प्लेइंग XI: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्ताफिजुर रहमान, खलील अहमद
लखनऊ सुपर जायन्ट्स जस की तस रहने की संभावना
लखनऊ सुपर जायन्ट्स पिछले 2 मैचों से अजेय है। आज वे जीत हैट्रिक पूरी करना चाहेंगे। पिछले दोनों मैच जीतने के बाद कप्तान केएल राहुल शायद ही विनिंग टीम से छेड़छाड़ करना पसंद करेंगे।
लखनऊ की संभावित प्लेइंग XI: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टॉइनिस, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, दुशमंता चमीरा, मोहसिन खान, आवेश खान, रवि बिश्नोई