Search
Close this search box.

GT vs RCB: राहुल तेवतिया की तूफ़ानी पारी के दम पर गुजरात ने जीता 8वां मैच, विराट कोहली की फिफ्टी बेकार

GT vs RCB: राहुल तेवतिया की तूफ़ानी पारी के दम पर गुजरात ने जीता 8वां मैच, विराट कोहली की फिफ्टी बेकार
गुजरात टाइटन्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया (Photo- Twitter)

गुजरात टाइटन्स ने रोमांचक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया है। बैंगलोर के कप्तान फैफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद RCB ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन बनाए और गुजरात को 171 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में GT ने 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

गुजरात टाइटन्स की 6 विकेट से जीत

RCB के 171 रनों के लक्ष्य के जवाब में ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने 51 रनों की साझेदारी की। साहा 29 और गिल 32 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद साई सुदर्शन ने 20 रनों की पारी खेली। कप्तान हार्दिक पांड्या महज 3 रन बनाकर चल दिए। इसके बाद डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने 79 रनों की साझेदारी करते हुए गुजरात टाइटन्स को 6 विकेट से मैच जीता दिया।

मिलर 24 गेंदों में 39 और राहुल तेवतिया 24 गेंदों में 43 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे। आरसीबी की तरफ से शाहबाज अहमद और वानिंदु हसरंगा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

RCB की बल्लेबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 6 विकेट के नुकसान पर 170 रनों का अच्छा खासा स्कोर खड़ा किया था। कप्तान फैफ डुप्लेसी तो बिना खाता खोले आउट हो गए, लेकिन विराट कोहली ने धमाकेदार अर्धशतक जड़ दिया। कोहली का साथ रजत पाटीदार ने दिया, जिन्होंने 32 गेंदों में 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 33 और महिपाल लोमरोर ने 16 रन बनाए। गुजरात की ओर से प्रदीप सांगवान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

विराट कोहली के बल्ले से सीजन की पहली फिफ्टी

पिछली कई इनिंग से खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली के बल्ले से आखिरकार अर्धशतक के दीदार हो गए। उन्होंने सीजन का पहला और आईपीएल करियर का 43वां अर्धशतक जड़ते हुए 58 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 53 गेंदों का सामना किया जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। उन्होंने रजत पाटीदार के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़े।