IPL 2022 का 42वां मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ ने पंजाब को 20 रनों से हरा दिया। पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। PBKS की टीम बिना किसी बदलाव के उतरी, वहीं लखनऊ के लिए मनीष पांडे की जगह आवेश खान की वापसी हुई।
लखनऊ सुपर जायन्ट्स की बल्लेबाजी
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई लखनऊ सुपर जायन्ट्स की शुरुआत खराब रही। कप्तान केएल राहुल 6 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और दीपक हुड्डा ने दूसरे विकेट के लिए 59 बॉल पर 85 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। डिकॉक 34 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए। जबकि दीपक हुड्डा 34 रन की पारी खेलकर जॉनी बेयरस्टो द्वारा रनआउट हो गए। लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गंवाने के बाद 153 रन बनाए।
पंजाब की ओर से कगिसो रबाडा ने 4 ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट झटके। इसके अलावा राहुल चाहर ने 2 और संदीप शर्मा ने एक विकेट हासिल किया।
पंजाब किंग्स की पारी पर एक नजर
लखनऊ के 154 रनों के जवाब में पंजाब किंग्स 8 विकेट पर 133 रन ही बना सकी और मैच 20 रन से हार गई। उनके लिए शिखर धवन और मयंक अग्रवाल ने सधी हुई शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 28 गेंदों में 35 रन जोड़े। कप्तान मयंक अग्रवाल एक बार फिर अच्छी शुरुआत के बावजूद 17 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए। उनके जोड़ीदार शिखर धवन ने 5 रन बनाए। PBKS के लिए जॉनी बेयरस्टो सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, जिनके बल्ले से 32 रन आए। इसके अलावा लियाम लिविंगस्टोन ने 18 और ऋषि धवन ने 21 रन नाबाद रन बनाए।
लखनऊ के लिए मोहसिन खान ने 4 ओवर में 24 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। दुशमंता चमीरा और क्रुणाल पांड्या ने दो-दो विकेट लिए। वहीं एक विकेट रवि बिश्नोई के खाते में आया।