GT vs SRH: आज गुजरात और हैदराबाद के बीच नंबर 1 बनने की रेस, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

GT vs SRH: आज गुजरात और हैदराबाद के बीच नंबर 1 बनने की रेस, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI
GT vs SRH: आज गुजरात और हैदराबाद के बीच नंबर 1 बनने की रेस, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 40वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 27 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन दोनों टीमों के बीच ये दूसरी भिड़ंत है। इसके पहले GT और SRH डॉ डीवाई पाटील स्टेडियम में आमने-सामने हुई थी, जिसमें हैदराबाद ने एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से जीत दर्ज की थी।

आज दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटन्स के पास हैदराबाद से पिछली हार का बदला लेते हुए अंकतालिका में नंबर 1 बनने का मौका है। अभी वे 7 मैचों में 12 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर विराजमान है। वहीं, केन विलियमसन की कप्तानी वाली हैदराबाद की टीम भी आज का मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल पर पहले पायदान पर कब्जा करना चाहेगी। बता दें कि SRH 10 पॉइंट्स लेकर तीसरे पायदान पर मौजूद है। नंबर 1 पर 12 अंकों वाली राजस्थान रॉयल्स मौजूद है, जिन्होंने 39वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 29 रनों से पराजित किया था।

ऐसी हो सकती है GT और SRH की प्लेइंग XI

गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद अपने पिछले मैच जीतकर आ रहीं हैं। गुजरात ने जहां कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया था, वहीं RCB के विरुद्ध हैदराबाद ने 9 विकेट से हासिल की थी। ऐसे में दोनों टीमों के कप्तान मौजूदा प्लेइंग इलेवन से किसी भी तरह की छेड़खानी करने से बचते हुए नजर आ सकते हैं। गुजरात और हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI पर एक नजर।

सनराइजर्स हैदराबाद

अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मारक्रम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जगदीश सूचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जेन्सन, उमरान मलिक, टी नटराजन

गुजरात टाइटन्स

ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अभिनव मनोहर, लोकी फर्ग्युसन, अलजारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।

Leave a Comment