IPL 2022, DC vs PBKS: पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर के तूफान में उड़ा पंजाब, दिल्ली की 9 विकेट से एकतरफा जीत

IPL 2022, DC vs PBKS: पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर के तूफान में उड़ा पंजाब, दिल्ली की 9 विकेट से एकतरफा जीत
पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर (Photo- IPL)

दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हरा दिया। कोविड 19 के चलते पुणे से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शिफ्ट किए गए 32वें मैच में ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम 115 रनों के मामूली स्कोर पर धराशायी हो गई। जवाबी कार्रवाई करते हुए दिल्ली ने बिना किसी परेशानी के 9 विकेट और 57 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया।

दिल्ली कैपिटल्स की एकतरफा जीत

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए 39 गेंदों में 83 रनों की साझेदारी की। दोनों सलामी बल्लेबाजों की इस धुआंधार साझेदारी के दम पर दिल्ली ने PBKS के 116 रनों का टारगेट को 10.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाकर हासिल कर लिया। पृथ्वी शॉ 20 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 रन बनाकर राहुल चाहर का शिकार बने।

वहीं, डेविड वॉर्नर 30 गेंदों में 60 रनों की इनिंग खेल कर नॉट आउट रहे। उन्होंने आईपीएल जीवन का 53वां अर्धशतक जमाया। जबकि सरफराज खान 12 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब के लिए एकमात्र विकेट राहुल चाहर ने लिया।

पंजाब किंग्स 115 रन बनाकर धराशायी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब किंग्स की टीम पूरे 20 ओवर की बल्लेबाजी में 115 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पारी की 20वीं गेंद पर अर्शदीप सिंह रन आउट हुए। चोट से वापसी कर रहे कप्तान मयंक अग्रवाल ने शुरुआत तो अच्छी की पर वे 24 रन बनाकर मुस्तफ़िजूर रहमान का शिकार बन गए। उनके लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। इसके अलावा शाहरुख खान और राहुल चाहर ने 12-12 रनों का योगदान दिया। बाकी के खिलाफ दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए।

दिल्ली की तरफ से खलील अहमद, ललित यादव, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। जबकि मुस्तफ़िजूर रहमान को एक विकेट से संतुष्ट होना पड़ा।

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।

Leave a Comment