IPL 2022: 30वें मुकाबले के बाद एक नजर ऑरेंज और पर्पल कैप की टॉप-10 लिस्ट पर

IPL 2022: 30वें मुकाबले के बाद एक नजर ऑरेंज और पर्पल कैप की टॉप-10 लिस्ट पर
30वें मैच के बाद आईपीएल 2022 ऑरेंज कैप की टॉप-10 लिस्ट

आईपीएल 2022 के 30वें मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की टॉप-10 लिस्ट में कई बदलाव देखने को मिले हैं। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला रनों से भरपूर रहा। टॉस गंवाने के बाद राजस्थान ने जोस बटलर की शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 217 रन बनाए थे। इसके बाद युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी के आगे कोलकाता नाइट राइडर्स 19.4 ओवर में 210 रनों पर ऑलआउट हो गई। कोलकाता की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने 85 और ओपनर एरन फिंच ने 58 रनों की इनिंग खेली।

30वें मैच के बाद एक नजर ऑरेंज कैप की टॉप-10 लिस्ट पर

ऑरेंज कैप राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर के पास सुरक्षित है। कोलकाता के खिलाफ बटलर ने 103 रनों की शतकीय पारी खेलकर ऑरेंज कैप पर मजबूती से कब्जा कर लिया है। अब तक खेले गए 6 मैचों में उन्होंने 75.00 की औसत से 375 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए। राजस्थान के विरुद्ध 85 रनों की लाजवाब पारी खेलने के बाद श्रेयस अय्यर 236 रनों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज केएल राहुल हैं। राहुल ने 6 मैचों में 235 रन अपने नाम किए। 228 रन बनाने वाले हार्दिक पांड्या सूची में चौथे पायदान पर रहे। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने 226 रनों के साथ पांचवां स्थान हासिल किया।

पर्पल कैप युजवेंद्र चहल के सिर

IPL 2022: 30वें मुकाबले के बाद एक नजर ऑरेंज और पर्पल कैप की टॉप-10 लिस्ट पर
30वें मैच के बाद आईपीएल 2022 पर्पल कैप की टॉप-10 लिस्ट

KKR के खिलाफ धमाकेदार हैट्रिक और फाइव विकेट हॉल के बाद युजवेंद्र चहल पर्पल की रेस में बाकी गेंदबाजों से कोसों दूर निकल गए हैं। चहल 6 मैचों में 10.35 की शानदार औसत से 17 विकेट चटका चुके हैं। आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर टी नटराजन मौजूद हैं। नटराजन ने 12 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव, लखनऊ के आवेश खान और बैंगलोर के वानिन्दु हसरंगा मौजूद हैं। इन तीनों खिलाड़ियों ने 11 विकेट लिए हैं। जबकि 10-10 विकेट झटकने वाले ड्वेन ब्रावो छठे और उमेश यादव सातवें पायदान पर रहे।

ये भी पढ़ें: IPL 2022 Points Table: राजस्थान रॉयल्स की रोमांचक जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।

Leave a Comment