सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हरा कर आईपीएल 2022 की पहली जीत हासिल की। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। जहां चेन्नई ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनके लिए मोइन अली ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। इसके बाद अंबाती रायडू ने 27 और कप्तान रवींद्र जडेजा ने 23 रनों की इनिंग खेली।
हैदराबाद की तरफ से वॉशिंग्टन सुंदर और टी नटराजन ने सर्वाधिक 2-2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा भुवनेश्वर, मार्को जेन्सन और एडेन मारक्रम को एक-एक विकेट मिला।
IPL का पहला अर्धशतक जड़कर दिलाई जीत
चेन्नई सुपर किंग्स के 155 रनों के लक्ष्य को सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की लाजवाब पारी ने एकतरफा बना दिया। अभिषेक और केन विलियमसन ने पहले विकेट के लिए 73 बॉल पर 89 रन जोड़े। विलियमसन 32 रनों की पारी खेल कर मुकेश चौधरी का शिकार हो गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने आईपीएल जीवन का पहला अर्धशतक जड़ते हुए हैदराबाद की जीत तय कर दी। उन्होंने 50 गेंदों का सामना किया और 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 75 रन बना दिए।
राहुल त्रिपाठी के साथ मिलकर अभिषेक ने दूसरे विकेट के लिए 56 रनों के साझेदारी की। बाकी का काम त्रिपाठी ने पूरा कर दिया। वे 15 बॉल पर 39 रन बनाकर ड्रेसिंग रूम वापस लौटे। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन के बल्ले से 5 नाबाद रन आए। चेन्नई की ओर से मुकेश चौधरी और ड्वेन ब्रावो ने एक-एक विकेट लिया। सनराइजर्स हैदराबाद का फाइनल स्कोर 17.4 ओवर में 2 विकेट पर 155 रन रहा।
चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार चौथी हार
चेन्नई सुपर किंग्स को आज आईपीएल 2022 में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। वे पॉइंट्स टेबल पर अभी भी अपना खाता नहीं खोल पाए हैं। वहीं, 3 मैचों में 1 जीत के बाद हैदराबाद 2 अंक लेकर आठवें पायदान पर पहुंच गया है। जबकि CSK बिना किसी अंक के नौवें पायदान पर है।