Search
Close this search box.

26 मार्च को CSK का पहला मुकाबला, ओपनिंग में इस धाकड़ खिलाड़ी को उतार सकते हैं धोनी, देखें संभावित प्लेइंग XI

26 मार्च को CSK का पहला मुकाबला, ओपनिंग में इस धाकड़ खिलाड़ी को उतार सकते हैं धोनी, देखें संभावित प्लेइंग XI
चेन्नई सुपर किंग्स (Photo-IPL)

26 मार्च से IPL 2022 की शुरुआत होने जा रही है। चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच से टूर्नामेंट का आगाज होगा। इस मुकाबले की मेजबानी मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम शाम 7:30 बजे से करेगा। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग XI में कई बदलाव नजर आने वाले हैं। सबसे बड़ा बदलाव ओपनिंग जोड़ी के तौर पर होने वाला है।

फाफ डुप्लेसिस के बिना नजर आएगी चेन्नई सुपर किंग्स

एक दशक तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डुप्लेससिस अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते नजर आएंगे। उनको RCB का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। अब तक वो ऋतुराज गायकवाड़ के साथ चेन्नई के लिए बतौर ओपनर खेलते थे। पिछले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ये दोनों ओपनर टॉप-2 में रहे थे। गायकवाड़ ने 635 रनों के साथ पहला और डुप्लेसिस ने 633 रनों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया था।

KKR के खिलाफ ऐसी हो सकती है CSK की ओपनिंग जोड़ी

फाफ डुप्लेसिस के जाने के बाद CSK के सामने सबसे बड़ी चुनौती ऋतुराज गायकवाड़ का जोड़ीदार तलाशने की होगी। चेन्नई के मौजूदा स्क्वाड पर नजर डाले तो रॉबिन उथप्पा उनकी इस समस्या का हल हो सकते हैं। जी हां, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले मैच में एमएस धोनी उथप्पा को बतौर ओपनर आजमा सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तब गायकवाड़-उथप्पा की जोड़ी CSK के लिए पारी की शुरुआत करती नजर आएगी।

सुरेश रैना की गैरहाजिरी में CSK का मध्यक्रम

दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना भी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा नहीं है। इस बार वो अन्सोल्ड रहे। उनके बिना सीएसके का मध्यक्रम भी बदला-बदला नजर आएगा। ऐसे में नंबर 3 पर डेवोन कॉनवे को मौका दिया जा सकता है। न्यूजीलैंड के कॉनवे पिछले टी20 वर्ल्ड कप में शानदार लय में नजर आए थे। इसके बाद नंबर 4 पर अंबाती रायडु खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

इसके बाद रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे बतौर ऑलराउंडर खेल सकते हैं। नंबर 7 पर कप्तान एमएस धोनी फिनिशर की भूमिका में होंगे। तेज गेंदबाजों में ड्वेन ब्रावो, क्रिस जोर्डन, एडम मिलने और केएम आसिफ दिखाई दे सकते हैं।

KKR के खिलाफ CSK की संभावित प्लेइंग XI

ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायडु, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जोर्डन, एडम मिलने, केएम आसिफ

ये भी पढ़ें- IPL में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम, देखें टॉप-8 लिस्ट में कौन हैं नंबर 1

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो