GT vs RR, क्वालिफायर-1: आज जीतने वाली टीम को मिलेगा फाइनल का टिकट, हार्दिक ने जीता टॉस, देखें प्लेइंग XI

GT vs RR, क्वालिफायर-1: आज जीतने वाली टीम को मिलेगा फाइनल का टिकट, हार्दिक ने जीता टॉस, देखें प्लेइंग XI
GT vs RR, क्वालिफायर-1: हार्दिक ने जीता टॉस, देखें प्लेइंग XI

आईपीएल 2022 का पहला क्वालिफायर कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में जगह पक्की कर लेगी। वहीं हारने वाली टीम को दूसरा मौका मिलेगा। जहां उनका मुकाबला एलिमिनेटर विजेता के साथ दूसरे क्वालिफायर में होगा।

मैच की जानकारी

मैच: गुजरात टाइटन्स vs राजस्थान रॉयल्स, क्वालिफायर-1

तारीख: मंगलवार, 24 मई 2022

समय : शाम 7:30 बजे से

स्थान: ईडन गार्डन्स, कोलकाता

हेड टु हेड रिकॉर्ड

गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज दूसरी टक्कर देखने को मिलेगी। इसके पहले GT और RR डीवाई पाटील स्टेडियम में एक दूसरे से भिड़ी थी। वो मैच गुजरात की टीम ने 37 रनों से जीता था। बता दें कि गुजरात के 192 रनों के लक्ष्य के जवाब में राजस्थान 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन ही बना पाई थी।

टॉस

गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

प्लेइंग XI पर एक नजर

गुजरात टाइटन्स

प्लेइंग XI: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, साई किशोर, राशिद खान, यश दयाल, अलजारी जोसेफ, मोहम्मद शमी

अंदर: अलजारी जोसेफ

बाहर: लोकी फर्ग्युसन

राजस्थान रॉयल्स

प्लेइंग XI: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेड मकॉय

राजस्थान रॉयल की प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं हुआ है।