Search
Close this search box.

IPL 2022 का लीग स्टेज समाप्त, एक नजर फाइनल पॉइंट्स टेबल पर

IPL 2022 का लीग स्टेज समाप्त, एक नजर फाइनल पॉइंट्स टेबल पर
IPL 2022: लीग स्टेज की समाप्ति के बाद एक नजर फाइनल पॉइंट्स टेबल पर

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच 70वें मैच के साथ ही आईपीएल 2022 का लीग स्टेज भी समाप्त हो गया। मैच पंजाब के नाम रहा, जिन्होंने 5 विकेट से बाजी मारी। इसके पहले केन विलियमसन की गैरहाजिरी में भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 157 रनों का स्कोर बनाया। अभिषेक शर्मा हाई स्कोरर रहे, जिनके बल्ले से 43 रन निकले।

जवाब में पंजाब किंग्स ने 15.1 ओवर में 5 विकेट पर 160 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। उनके लिए लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 49 नाबाद रन बनाए। 3 विकेट लेने वाले हरप्रीत बरार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। 70वें मैच के बाद IPL 2022 का फाइनल पॉइंट्स टेबल इस प्रकार है।

IPL 2022 का फाइनल पॉइंट्स टेबल

लीग स्टेज की समाप्ति यानि सभी टीमों के 14 मैच पूरे होने के बाद IPL 2022 के पॉइंट्स टेबल पर पंजाब किंग्स छठवें स्थान पर पहुंच गई है। उन्होंने 14 मैचों में 7 जीत और 7 हार के बाद 14 अंक लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स को एक पायदान नीचे धकेल दिया। अब केकेआर 12 अंकों के साथ सातवें पायदान पर आ गई है। वहीं मैच हारने वाली सनराइजर्स हैदराबाद 12 अंकों के साथ आठवें पायदान पर रही। जबकि 8 अंकों वाली चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने क्रमशः नौवां और दसवां स्थान हासिल किया। दिल्ली कैपिटल्स ने 14 अंकों के साथ लीग स्टेज समाप्त किया।

टॉप-4 में गुजरात टाइटन्स 20 अंकों के साथ पहले पायदान पर रही। जबकि 18 अंक लेकर राजस्थान रॉयल्स ने दूसरा स्थान अपना बनाया। तीसरे पायदान पर लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने 18 अंकों के साथ कब्जा किया। नंबर 4 पर मौजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 16 अंकों के साथ प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई किया।

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो