Search
Close this search box.

PBKS vs CSK: पंजाब ने थमाई चेन्नई को छठवीं हार, धवन के आगे रायडू की 78 रन की पारी बेकार

PBKS vs CSK: पंजाब ने थमाई चेन्नई को छठवीं हार, धवन के आगे रायडू की 78 रन की पारी बेकार
पंजाब किंग्स (Photo- IPL)

चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2022 की अपनी छठवीं हार का सामना करना पड़ा। रोमांचक मुकाबले में उनको पंजाब किंग्स ने 11 रनों से हरा दिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK को 188 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी और मैच 11 रनों से हार गई।

अंबाती रायडू की दमदार पारी बेकार

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से अंबाती रायडू ने 39 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली। 78 रनों की पारी में उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के जड़े। कगिसो रबाडा ने रायडू को बोल्ड कर जीत की ओर बढ़ रही चेन्नई को तगड़ा झटका दिया। रायडू के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने 30 रन बनाए। जबकि रवींद्र जडेजा ने 21 नाबाद रनों का योगदान दिया।

बता दें कि अंतिम ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 27 रनों की जरूरत थी और एमएस धोनी स्ट्राइक पर थे। उम्मीद थी कि धोनी पिछली करिश्माई पारी को यहां भी दोहराएंगे। उन्होंने छक्के के साथ ओवर की शुरुआत भी की, पर वे इस बार मैच फिनिश नहीं कर पाए। 12 रन के निजी स्कोर पर धोनी को ऋषि धवन ने चलता किया।

पंजाब किंग्स की तरफ से ऋषि धवन और कगिसो रबाडा ने दो-दो विकेट झटके। वहीं, संदीप शर्मा और अर्शदीप सिंह को एक-एक विकेट मिला।

पंजाब किंग्स ने बनाए 4 विकेट पर 187 रन

पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 187 रनों का अच्छा खासा स्कोर बोर्ड पर लगाया। अच्छी शुरुआत के बावजूद मयंक अग्रवाल 18 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि उनके साथी बल्लेबाज शिखर धवन 88 रनों की पारी अंत तक नाबाद रहे। शुरू में मिले 2 जीवनदान का फायदा उठाते हुए भानुका राजपक्षे ने 32 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। इसके अलावा लियाम लिविंगस्टोन ने 19 और जॉनी बेयरस्टो ने 6 रन बनाए।

शिखर धवन की 46वीं फिफ्टी

पंजाब किंग्स के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आईपीएल की 46वीं फिफ्टी पूरी की। वे 59 गेंदों में 89 रनों की पारी खेल नाबाद रहे। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए। धवन ने भानुका राजपक्षे के साथ दूसरे विकेट के लिए 71 बॉल में 110 रनों की पार्टनरशिप की। इसके पहले उन्होंने कप्तान मयंक अग्रवाल के साथ पहले विकेट के लिए 37 और लियाम लिविंगस्टन के साथ तीसरे विकेट के लिए 27 रनों की साझेदारी निभाई थी।

तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई के लिए सर्वाधिक 2 विकेट लिए। उन्होंने 4 ओवर में 42 रन खर्च किए और 2 सफलताएं अपने नाम की। ब्रावो के अलावा एम तीक्ष्णा को एक विकेट मिला।