HomeIPL 2021अंतिम गेंद पर छक्का नहीं लगा सके डिविलियर्स, RCB 4 रन से...

अंतिम गेंद पर छक्का नहीं लगा सके डिविलियर्स, RCB 4 रन से हारा, SRH की तीसरी जीत

अंतिम गेंद पर छक्का नहीं लगा सके डिविलियर्स, RCB 4 रन से हारा, SRH की तीसरी जीत
आईपीएल 2021 के 52वें मुकाबले में SRHने RCB को 4 रन से हराया (Photo-BCCI/IPL)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 52वें मुकाबले में 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अंतिम गेंद तक चले इस मैच में भुवनेश्वर कुमार के दम पर हैदराबाद ने सीजन की तीसरी जीत हासिल की। उन्होंने बैंगलोर के सामने जीत के लिए 142 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन विराट कोहली की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन ही बना पाई।

- Advertisement -

अंतिम गेंद में SRH ने बाजी मारी

अंतिम ओवर में बैंगलोर को जीत के लिए 13 रन बनाने थे। कप्तान केन विलियमसन ने अनुभवी भुवनेश्वर कुमार को गेंद थमाई। सामने जॉर्ज गार्टन और तूफ़ानी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स मौजूद थे। पहली गेंद डॉट और दूसरी गेंद पर एक रन आया। अब स्ट्राइक डिविलियर्स के हाथों में आ गई। इसके बाद भुवनेश्वर ने तीसरी गेंद पर शून्य, चौथी गेंद पर छक्का और पांचवीं गेंद पर शून्य रन दिए। अब RCB को अंतिम गेंद पर छक्के की दरकार थी लेकिन डिविलियर्स केवल एक ही रन बना पाए और मैच हैदराबाद ने 4 रन से जीत लिया।

डिविलियर्स 19 और गार्टन 2 रन बनाकर नाबाद लौटे। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 40 और देवदत्त पाडिक्कल ने 41 रन बनाए। हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर, होल्डर, कौल, उमरान मलिक और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिया।

जेसन रॉय के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाए 141 रन

विराट कोहली से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने ओपनिंग बल्लेबाज जेसन रॉय की 38 गेंदों में 44 रनों की पारी के दम पर 141 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। इस दौरान उनके 7 विकेट गिरे। रॉय के अलावा कप्तान केन विलियमसन ने 29 बॉल में 31 रन की इनिंग खेली। रॉय और विलियमसन के बीच 58 गेंदों में 70 रन की साझेदारी हुई।

- Advertisement -

तीसरे सफल बल्लेबाज 16 रन बनाने वाले जेसन होल्डर रहे। इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने 13 और ऋद्धिमान साहा ने 10 रन बनाए।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 सफलताएं अर्जित की। जबकि 2 विकेट डेन क्रिश्चियन और एक-एक विकेट जॉर्ज गार्टन और युजवेंद्र चहल ने नाम रहा।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर