Search
Close this search box.

आईपीएल 2020 का पूरा कार्यक्रम घोषित, ऐसा है 56 मैचों का पूरा शेड्यूल

आईपीएल 2020 का पूरा शेड्यूल
आईपीएल 2020 का पूरा शेड्यूल

टी-20 वर्ल्ड कप रद्द होते ही 23 मार्च से अधर में लटके आईपीएल 2020 का पूरा कार्यक्रम भी तय हो गया है। बता दे कि पूर्वनिर्धारित आईपीएल 2020 का पूरा शेड्यूल 2 दिनों के अंतर से बढ़ा दिया गया है। अब इस लीग का 13वां सीजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि पहले फाइनल मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाना था।

प्लेऑफ़ और फाइनल का शेड्यूल बाकी

आईपीएल के घोषित कार्यक्रम के अनुसार अभी केवल लीग मैचों का ऐलान हुआ है। जबकि प्लेऑफ और फाइनल मैचों की वेन्यू बाद में घोषित किया जाएंगे। यानि अभी दो क्वालीफायर, एक एलिमिनेटर और फाइनल समेत कुल 4 मुकाबलों का शेड्यूल आना शेष है।

तीन स्टेडियम करेंगे मेजबानी

आईपीएल 13 की मेजबानी एक बार फिर दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, शेख जाएद स्टेडियम और शारजाह क्रिकेट स्टेडियम करेंगे। इसके पहले भी 2014 के कुछ लीग मुकाबले इन्हीं तीनों स्टेडियम में खेले गए थे। लेकिन ये पहली बार होगा जब पूरा टूर्नामेंट यूएई में आयोजित हो रहा है।

दूसरी बार यूएई में होगा आयोजन

ये पहली बार है जब आईपीएल 2020 का पूरा शेड्यूल यूएई में तय किया गया है। हालांकि इसके पहले 2014 के सीजन के शुरुआती 20 मुकाबले दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेले गए थे। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (दुबई), शेख जाएद स्टेडियम (अबू धाबी) और शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (शारजाह) ने इन 20 मैचों की मेजबानी की थी। जबकि फाइनल समेत शेष 40 मुकाबले भारत में खेले गए थे। फाइनल मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था जिसे कोलकाता नाइट राइडर्स (बनाम किंग्स इलेवन पंजाब) ने अपने नाम किया था।

10 डबल हेडर खेले जाएंगे

13वें सीजन में इस बार कुल 10 डबल हेडर मैच खेले जाएंगे। यानि एक दिन में खेले जाने वाले दो मुकाबलों की कुल संख्या 10 होगी। डबल हेडर के दिन शुरू होने वाला पहला मैच 3:30 बजे से शुरू होगा। वहीं दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। भारत में यही मैच क्रमशः शाम 4:00 बजे और रात 8:00 बजे शुरू होते थे। आईपीएल 2020 के शेड्यूल का पूरा वर्णन इस प्रकार है-

आईपीएल 2020 के शेड्यूल का पूरा वर्णन

नए शेड्यूल के अनुसार आईपीएल 2020 का रोमांच पूरा 60 दिनों तक चलेगा। 19 सितंबर से 10 नवंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के दौरान दो क्वालीफायर, एक एलिमिनेटर और फाइनल समेत कुल मिलाकर 60 मैच खेले जाएंगे। आईपीएल के पिछले सीजन की तरह ही 2020 में भी पूरा कार्यक्रम एकसमान होगा जहां सभी 8 टीमों के खाते में 14-14 लीग मैच आएंगे। पॉइंट टेबल में टॉप-4 टीमों के बीच चैंपियन बनने की रेस लगेगी। मैच शुरू होने की बात करे तो सभी मैच पुराने शेड्यूल से 30 मिनट पहले शुरू कर दिए जाएंगे।

एक नजर में आईपीएल 2020 का पूरा कार्यक्रम

आईपीएल 2020 का पूरा कार्यक्रम
IPL 2020 ka poora karyakram
ipl 2020 ka pura schedule
आईपीएल 2020 का पूरा शेड्यूल
आईपीएल 2020 का पूरा कार्यक्रम
आईपीएल 2020 का पूरा कार्यक्रम
आईपीएल 2020 का पूरा टाइम टेबल
आईपीएल 2020 का पूरा टाइम टेबल
IPL 2020 ka pura time table
आईपीएल 2020 का पूरा कार्यक्रम

आईपीएल 2020 का पूरा कार्यक्रम हम देख चुके हैं। जहां पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच अबू धाबी में 19 सितंबर को शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि 60 दिनों तक चलने वाला ये टूर्नामेंट भारतीय खिलाड़ियों ने नजरिए से कितना महत्वपूर्ण साबित होता है। खास तौर पर सभी की नजरें महेंद्र सिंह धोनी पर टिकी होंगी। धोनी की वापसी का इंतजार ज्यादातर क्रिकेट प्रेमी कर रहे हैं। इसके अलावा विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह समेत अन्य विदेशी खिलाड़ियों को बड़े अंतराल बाद खेलते देखना रोमांचक होगा।

और देखें