INDW vs ENGW: इंडिया विमेन ने किया सीरीज पर कब्जा, चौथे टी20 में इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया

भारतीय महिला टीम ने चौथे टी20 में इंग्लैंड को हराकर सीरीज भी जीत ली है

Manoj Kumar

July 10, 2025

इंग्लैंड के दौरे पर भारत की महिला टीम जमकर धमाल मचा रही है। उन्होंने मैंचेस्टर में खेले गए चौथे टी20 मैच में मेजबानों को 6 विकेट से रौंदकर पांच मैचों की टी20 शृंखला पर कब्जा जमा लिया है। उन्होंने 3-1 की अजेय बढ़त अपने नाम कर ली है। बता दें कि इंडिया विमेन ने शुरू के दोनों मैच जीते थे। इसके बाद इंग्लैंड ने तीसरा टी20 जीतकर वापसी की थी। अब पांचवां और औपचारिक मुकाबला 12 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाएगा।

सस्ते में सिमटी इंग्लैंड की पारी

इंग्लैंड की कप्तान टैमी बेमॉन्ट ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। उनका यह फैसला उस वक्त गलत साबित हुआ जब उन्होंने पूरे 20 ओवर बैटिंग करने के बाद 7 विकेट के नुकसान पर केवल 126 रन बनाए। इंग्लैंड विमेन के लिए सबसे ज्यादा 22 रन ओपनिंग बैटर सोफी डंकले ने बनाए।

कप्तान टैमी बेमॉन्ट ने 20 रन की पारी खेली। इन सबके अलावा एलिस कैप्सी ने 18 और सोफी एक्लेस्टन व पैज शॉलफ़ील्ड ने 16-16 रनों का योगदान दिया।

भारत की तरफ से बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज राधा यादव ने चार ओवर में 15 रन खर्च कर दो विकेट लिए। शानदार गेंदबाजी के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दो विकेट श्री चरणी ने भी झटके। इसके अलावा अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया।

भारत की एकतरफा जीत

इंग्लैंड के 127 रनों के लक्ष्य को भारत महिला ने तीन ओवर बाकी रहते 4 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाकर पूरा किया। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने 56 रनों की साझेदारी निभाई। मंधाना ने 31 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली। वहीं शेफाली वर्मा ने केवल 19 गेंदों में 31 रन जड़े। भारत की इस जीत में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 26 रन की पारी खेली। जेमिमाह रोड्रिग्स ने 22 गेंदों में 24 रन पर नॉट आउट रहीं।

इंग्लैंड की तरफ से शार्लेट डीन, सोफी एक्लेस्टन और इसी वॉन्ग ने एक-एक सफलता दर्ज की।

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।