आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-2025 की अपनी आखिरी सीरीज खेलने टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (BGT) के दौरान पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। अब अगर भारत को खुद से WTC के फाइनल में कदम रखना है, तो ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना पड़ेगा। पिछले प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए निश्चित तौर पर मेहमानों के लिए ये काम आसान नहीं होने वाला है।
याद दिला दें कि न्यूजीलैंड के हाथों अपने ही घर पर 3-0 से क्लीन स्वीप होने के बाद भारत की डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने की उम्मीदों को गहरा झटका लगा है। न्यूजीलैंड की भारत पर ऐतिहासिक सीरीज के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूद चक्र के पॉइंस टेबल पर दूसरे पायदान पर फिसल गया है।
14 टेस्ट मैचों में आठ जीत, पांच हार और एक ड्रॉ के बाद भारत के खाते में 58.33 प्रतिशत अंक बचे हैं। भारतीय टीम के दूसरे नंबर पर खिसकने के बाद नंबर वन का ताज ऑस्ट्रेलिया के सिर सज गया। 12 मैचों में आठ जीत, तीन हार और एक ड्रॉ से 62.50 प्रतिशत अंकों के साथ साथ कंगारू टीम ने पहले पायदान पर कब्जा कर लिया।
ये भी पढ़ें | IND vs AUS 1st Test: पहले टेस्ट में 5 बड़े रिकॉर्ड दांव पर, इतिहास रचने की कगार पर आर अश्विन
पहले टेस्ट जीता तो वापस नंबर 1 बनेगा भारत
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मद्देनजर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में होने वाला पहला टेस्ट बेहद महत्वपूर्ण हो गया है। अगर भारत इस टेस्ट मैच को जीत लेता है, तो WTC 2025 पॉइंट्स टेबल में दोबारा पहला स्थान हासिल कर लेगा। जीतने की स्थिति में भारत के पास 15 मैचों में 61.11 प्रतिशत अंक हो जाएंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के 13 टेस्ट में 57.69 प्रतिशत अंक रह जाएंगे। इस प्रकार भारत पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर काबिज हो जाएंगे।
पहले पायदान पर बने रहने के लिए भारत को आगे भी मैच जीतने पड़ेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा न्यूजीलैड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका भी WTC फाइनल की रेस में बने हुए हैं। ये पांचों टीमें फाइनल में पहुंचने की प्रबदल दावेदार हैं। ऐसे में दो बार फाइनल खेलने वाले भारत के लिए इस बार फाइनल की राह बेहद कठिन हो गई है।