INDW vs ENGW: आज पहला T20, इस चैनल पर होगा लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट

INDW vs ENGW 2025: भारतीय महिला टीम इंग्लैंड के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच पहला टी20I 28 जून को खेला जाएगा।

Manoj Kumar

June 28, 2025

IND-W vs ENG-W T20 2025: भारत की महिला क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है। इस दौरे पर इंडिया विमेन टीम इंग्लैंड के साथ पहले पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय और फिर तीन वनडे मैच खेलेगी। टी20 शृंखला का पहला मैच 28 जून को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेला जाएगा। आगे हम इस मैच से जुड़ीं कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों पर गौर करेंगे।

किसका पलड़ा भारी

भारत महिला और इंग्लैंड महिला टीम के बीच अब तक कुल मिलाकर 30 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले आयोजित किए गए हैं। जिसमें से भारत ने केवल 8 मैच जीते हैं। बाकी के 22 मैच इंग्लैंड विमेन टीम ने जीते। यानि इंग्लैंड की सफलता की दर 73 प्रतिशत है। वहीं भारत ने 27 फीसदी मैच जीतने में सफलता हासिल की है।

इंग्लैंड की सरजमीं पर दोनों टीमों का 12 टी20I मैचों में आमना-सामना हुआ है। जिसमें से आठ मैच इंग्लैंड ने जीते तो वहीं भारत के खाते में महज चार जीत है।

पिछली सीरीज का हाल

इंडिया विमेन ने पिछली बार साल 2022 में इंग्लैंड का दौरा किया था, जहां तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज पर इंग्लैंड महिला टीम ने 2-1 से कब्जा किया था।

कहां देखें भारत-इंग्लैंड महिला टी20I

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीनों वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव एप पर की जाएगी। वहीं टीवी पर टेलिकास्ट सोनी स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा। पहले टी20 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग शाम 7 बजे से की जाएगी।

एक नजर भारत की महिला टी20 टीम पर

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, जेमिमाह रोड्रिग्स, राधा यादव, दीप्ति शर्मा, अरुंधती रेड्डी, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, सयाली सतघरे, क्रांति गौड़

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।