पहले रोहित शर्मा और केएल राहुल की जानदार बल्लेबाजी और फिर जसप्रीत बुमराह की कंजूसी भरी लेकिन घातक गेंदबाजी के आगे कीवियों ने लगातार पांचवीं बार घुटने टेक दिए। माउंट मौंगानुई में खेले गए पांचवें टी-20 में भारत ने 7 रनों से जीत दर्ज की और सीरीज पर 5-0 से कब्जा जमाया।
विराट कोहली की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की कमान संभाली और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। केएल राहुल ने एक बार खुद को साबित किया और 33 गेंदों में 45 रन बना दिए। वहीं दूसरी तरफ उनके ओपनिंग साझेदार संजू सैमसन एक और असफलता के बाद केवल 2 रन बना सके। कोहली के स्थान पर नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आए रोहित शर्मा ने 21वां अर्धशतक पूरा किया और 41 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 60 रन बना दिए। लेकिन पैर में तकलीफ के चलते रोहित को मैदान छोड़ना पड़ा। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने 33 रनों का योगदान दिया।
4-0 से पिछड़ी न्यूजीलैंड को साख बचाने के लिए 20 ओवर में 164 रन बनाने थे। 17 के स्कोर पर 3 विकेट खोने के बाद टिम साईफर्ट और रॉस टेलर ने 99 रन चौथे विकेट के लिए जोड़ दिए। इतना ही नहीं टेलर और साईफर्ट ने शिवम दुबे के पहले ओवर से 34 रन निकाले। आखिरी 5 ओवर में न्यूजीलैंड को 42 रन चाहिए थे। जहां रॉस टेलर 48 रन बानकर खेल रहे थे। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और भारत को पांचवीं जीत दिला दी।
रॉस टेलर ने 47 गेंदों में 53 और टिम साईफर्ट ने 30 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। जसप्रीत बुमराह को 3 विकेट और शार्दूल ठाकुर व नवदीप सैनी को 2-2 विकेट प्राप्त हुए। बुमराह को मैन ऑफ द मैच और केएल राहुल को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
मैच में बने कई बड़े रिकॉर्ड
- न्यूजीलैंड की धरती पर पहली बार किसी टीम ने 5-0 से सीरीज जीतने का कारनामा किया। जबकि विदेशों में भारत का ये तीसरा क्लीन स्वीप रहा।
2. भारतीय टीम ने लगातार 8 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया। न्यूजीलैंड के खिलाफ इन पांच मैचों के पहले भारत ने श्रीलंका को 2 और वेस्टइंडीज को एक मैच में हराया था।
3. ऑलराउंडर शिवम दुबे ने अपने पहले ही ओवर में 34 रन खर्च दिए। जहां रॉस टेलर और टिम साईफर्ट ने इस ओवर से 4 छक्के और 2 चौके सहित 34 रन निकाले। अब शिवम दुबे भारत की ओर से एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
4. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट झटके और एक मेडन ओवर किया। इसी के साथ बुमराह सबसे ज्यादा 7 मेडन ओवर करने वाले गेंदबाज बने।
5. टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब टीम इंडिया सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली चौथी टीम बन गई है। 134 टी-20 मुकाबलों में भारत ने 706 छक्के जड़े। 772 छक्कों के साथ न्यूजीलैंड पहले नंबर पर है।
6. घर पर सबसे ज्यादा टी-20 हारने के मामले में न्यूजीलैंड ने पहला स्थान हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड और श्रीलंका घर पर 23 टी-20 मैच हार चुके हैं।
7. इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने 31 रन बनाकर 14 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किए। रोहित ने अंतरराष्ट्रीय करियर में 364 मैचों में 14029 रन बना लिए हैं।