भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच क्वीन्स पार्क ओवल (Queen’s Park Oval) में खेला जा रहा तीसरा वनडे फिलहाल बारिश के कारण रोक दिया गया है। मैच में 24 ओवर पूरे हुए थे कि भारी बारिश के चलते मैच को बीच में ही रोक देना पड़ा। 24 ओवर के खेल में टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल (Shubman Gill) 51 और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। आउट होने वाले खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) रहे, जिनको लेग स्पिनर हेडन वॉल्श (Hayden Walsh) ने अपना शिकार बनाया।
धवन-गिल के बीच सीरीज की दूसरी शतकीय साझेदारी
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने वनडे करियर का 37वां अर्धशतक जमाया। आउट होने के पहले उन्होंने 7 चौके की मदद से 74 बॉल में 58 रनों की पारी खेली। उन्होंने पहले विकेट के लिए शुभमन गिल के साथ 113 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई। बता दें कि इस सीरीज में उनका ये दूसरा अर्धशतक है। उन्होंने पहले मैच में 97 रनों की पारी खेली थी।
धवन के जोड़ीदार गिल ने भी श्रृंखला की दूसरी फिफ्टी जमाते हुए 65 गेंदों में 51 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया। दोनों खिलाड़ियों के बीच ये सीरीज की दूसरी शतकीय साझेदारी है। पहले मैच में धवन-गिल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 119 रन जोड़े थे।
अब इतने बजे से शुरू होगा मैच
ताजा अपडेट के मुताबिक बारिश थम गई है और कवर्स हटाए जा चुके हैं। इस बीच अंपायर्स ने पिच और मैदान का मुआयना किया। अब मैच भारतीय समय के हिसाब से रात 11:15 बजे से दोबारा शुरू होगा। समय की भरपाई के लिए मैच को 40-40 का ओवर कर दिया गया है। एक गेंदबाज अधिकतम 8 ओवर डाल सकेगा।