Search
Close this search box.

IND vs WI 5TH T20: श्रेयस अय्यर ने रच दिया इतिहास, रोहित-कोहली के स्पेशल क्लब में हुए शामिल

IND vs WI 5TH T20: श्रेयस अय्यर ने रच दिया इतिहास, रोहित-कोहली के स्पेशल क्लब में हुए शामिल
IND vs WI 5TH T20: श्रेयस अय्यर ने रच दिया इतिहास, रोहित-कोहली के स्पेशल क्लब में हुए शामिल

भारत और वेस्ट इंडीज (India vs West Indies) के बीच फ्लोरिडा (Florida) में खेले जा रहे पांचवें टी20 में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह कप्तानी रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जिसके बाद ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए ओपनिंग की।

ईशान 11 रन बनाकर हो गए। लेकिन अय्यर एक छोर पर डटे रहे और टी20 इंटरनेशनल में सातवां अर्धशतक भी पूरा कर लिया। इस धमाकेदार पारी के दम वे रोहित शर्मा, विराट कोहली के स्पेशल क्लब में शामिल हो गए।

श्रेयस अय्यर ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में पूरे किए 1000 रन

वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी20 में श्रेयस अय्यर ने रोवमन पॉवेल की गेंद पर चौका जड़कर सातवीं फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 30 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के जड़कर अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान 35वां रन बनाते ही अय्यर ने टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन पूरे कर लिए हैं। अब उनके टी20I खाते में 46 मैचों की 42 पारियों में 1029 रन हो गए हैं।

वे एक हजार टी20 रन बनाने वाले भारत के आठवें खिलाड़ी बने। इस लिस्ट में रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के अलावा केएल राहुल, शिखर धवन, एमएस धोनी, सुरेश रैना और युवराज सिंह भी शामिल हैं।

टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय

रोहित शर्मा- 3487

विराट कोहली- 3308

केएल राहुल- 1831

शिखर धवन- 1759

एमएस धोनी- 1617

सुरेश रैना- 1605

युवराज सिंह- 1177

श्रेयस अय्यर- 1029

9 पारी बाद अय्यर के बल्ले से निकला अर्धशतक

पिछले कुछ टी20 मैचों से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे श्रेयस अय्यर ने विंडीज के विरुद्ध अंतिम मैच में अर्धशतक जड़ दिया। अय्यर 40 गेंदों में 64 रन बनाकर होल्डर का शिकार हुए। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए। टी20 इंटरनेशनल में उनके बल्ले से 9 इनिंग्स बाद फिफ्टी देखने को मिली है। इसके पहले उन्होंने फरवरी 2022 में श्रीलंका दौरे पर लगातार तीन अर्धशतक जमाए थे। तब अय्यर के बल्ले से 57, 74 और 73 रनों की पारी निकली थी। वे इन तीनों पारियों में नाबाद भी रहे थे।

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो