वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम की घोषणा हो गई है। इस टीम का कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को बनाया गया है। जबकि एक बार फिर विराट कोहली (Virat) Kohli और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे बड़े खिलाड़ियों को सीरीज में आराम दिया गया है। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 22 जुलाई से शुरू हो रही है।
शिखर धवन को मिली वनडे की कप्तानी
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तान नियुक्त किया गया है। जबकि रवींद्र जडेजा टीम के उपकप्तान होंगे। ये दूसरी बार है जब धवन वनडे में टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे। इसके पहले उनको श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी का मौका मिला था। तब उनकी कप्तानी में भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया था। हालांकि उसी दौरे पर धवन की कप्तानी में भारत ने टी20 सीरीज 1-2 से गंवाई थी।
रोहित शर्मा और शिखर धवन समेत बड़े नामों को आराम
रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई बड़े खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के साथ होने वाली वनडे श्रृंखला के लिए नहीं चुना गया है। इन दोनों दिग्गजों के अलावा जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। चोट के कारण बाहर चल रहे केएल राहुल को भी जगह नहीं मिली है।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की 16 सदस्यीय वनडे टीम: शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
22 जुलाई को पहला वनडे
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मुकाबला 22 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। दूसरा मैच 24 जुलाई और तीसरा मैच 27 जुलाई को इसी मैदान पर आयोजित होंगे। इसके बाद 29 जुलाई से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन होगा।