Search
Close this search box.

विराट कोहली के 100वें टेस्ट बाद अब रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, बेंगलुरू में खेलेंगे 400वां मैच

विराट कोहली के 100वें टेस्ट बाद अब रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, बेंगलुरू में खेलेंगे 400वां मैच
विराट कोहली के 100वें टेस्ट बाद अब रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, बेंगलुरू में खेलेंगे 400वां मैच

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस समय बुलंदियों पर हैं। उनकी कप्तानी में टीम लगातार मैच जीत रही है और एक के बाद एक हर सीरीज क्लीन स्वीप कर रही है। अब ऐसा ही मौका एक बार फिर उनके पास होगा, जहां वे वनडे और टी20 श्रृंखला के बाद टेस्ट में भी सामने वाली टीम को व्हाइट वॉश करते दिख सकते हैं। इसके लिए उनको श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरू में होने वाला दूसरा टेस्ट जीतना होगा। इतना ही नहीं दूसरा टेस्ट रोहित के लिए बहुत खास होने वाला है।

रोहित शर्मा खेलेंगे 400वां अंतरराष्ट्रीय मैच

श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरू में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट रोहित शर्मा का 400वां अंतरराष्ट्रीय (तीनों फॉर्मेट मिलाकर) मैच होगा। रोहित अब तक 44 टेस्ट, 230 वनडे और 125 टी20 मैच खेल चुके हैं। वे 400 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दुनिया के 35वें और भारत के आठवें खिलाड़ी बनेंगे। देश और दुनिया के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले प्लेयर सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने 664 मैच खेले हैं।

रोहित शर्मा का क्रिकेट करियर

अब तक खेले गए 399 इंटरनेशनल मुकाबलों की 415 इनिंग्स में रोहित शर्मा ने 15672 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 41 शतक के अलावा 264 रनों की सर्वोच्च पारी खेली है। 44 टेस्ट मैचों में उनके नाम 3076 रन हैं। 230 वनडे मैचों में वे 9283 और 125 टी20 मैचों में 3313 रन बना चुके हैं। इसके अलावा तीनों फॉर्मेट में रोहित ने बतौर कप्तान 42 मैच खेले हैं। जिसमें से 36 मैचों में भारत को जीत और 6 मैचों में हार मिली है।

मोहाली में विराट कोहली ने खेला था 100वां टेस्ट

श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने एक पारी और 222 रनों से जीत हासिल की थी। बतौर कप्तान कप्तान ये रोहित का पहला टेस्ट था। जबकि विराट कोहली ने अपना 100वां टेस्ट खेला था। भले ही कोहली अपने 100वें टेस्ट में सौ नहीं बना पाए, लेकिन वो मैच कोहली की ऐतिहासिक उपलब्धियों में जरूर शुमार हो गया।

ये भी पढ़ें: दूसरा टेस्ट जीता तो WTC Points Table पर इस नंबर पर होगा भारत, खतरे में AUS का नंबर 1 का ताज