Search
Close this search box.

IND vs SL 2nd ODI: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, एक नहीं बल्कि नाम किए 2 बड़े रिकॉर्ड

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

Rohit Sharma Record: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में इतिहास रच दिया है। उन्होंने एक नहीं बल्कि दो बड़े रिकॉर्ड इस मैच में बना दिए। अब रोहित हिटमैन भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर आ गए हैं। रोहित ने दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है।

264 वनडे मैचों की 256 पारियों में रोहित ने 49.36 की औसत से 10810 रन बना लिए हैं। इस दौरान हिटमैन के बल्ले से 31 शतक और 56 अर्धशतक आए हैं। वहीं दूसरी तरफ राहुल द्रविड़ ने 340 मैचों की 314 इनिंग में 39.15 की औसत से 10768 रन अपने वनडे करियर में बनाए थे। राहुल के नाम 12 शतक और 82 फिफ्टी दर्ज है।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम पर है। सचिन ने 463 वनडे में 18426 रन बनाए हैं। उनके शतकों की संख्या 49 और अर्धशतकों की संख्या 96 हैं।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

खिलाड़ीमैचऔसत100/50रन
सचिन तेंदुलकर46344.8349/9618426
विराट कोहली29458.5350/7213872
सौरव गांगुली30840.9522/7111221
रोहित शर्मा26449.3631/5610810
राहुल द्रविड़34039.1512/8210768

9 ओवर की समाप्ति तक रोहित ने 43 रन बना लिए हैं। उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए। इसी के साथ रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर वनडे में 300 छक्के पूरे कर लिए हैं। ओपनर के तौर पर रोहित ने 177 मैचों में 300 छक्के पूरे किए। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले ओपनर क्रिस गेल हैं। गेल ने 280 मैचों में 328 छक्के लगाए हैं। तीसरे नंबर पर 263 छक्के लगाने वाले सनथ जयसूर्या मौजूद हैं।

वनडे में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा छक्के

क्रिस गेल- 328

रोहित शर्मा- 300

सनथ जयसूर्या- 263

मार्टिन गप्टिल- 174

सचिन तेंदुलकर- 167

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें